6 हफ्तों के इतंजार के बाद रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को इसका विनर मिल गया है. टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल शो की ट्रॉफी जीत गई हैं. रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी सेकंड रनरअप रहे. सना को 25 लाख प्राइज मनी मिली. ट्रॉफी जीतने के बाद वो इमोशनल हुईं और अपनी मां के गले लगीं. कृतिका मलिक और साई केतन राव पहले ही टॉप 3 से बाहर हो गए थे. अनिल कपूर की होस्टिंग में ये शो सक्सेसफुल रहा.
सना मकबूल ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर बन गई हैं और इससे उनके फैंस काफी खुश हैं। जो उनकी जीत से नाखुश लग रहा है वो हैं शो में उनके साथ हमेशा भिड़ने वाले रणवीर शौरी। शौरी टॉप 3 में पहुंचकर विनर की रेस से बाहर हो गए थे। जब ग्रैंड फिनाले के बाद उनसे शो के विजेता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सना से ज्यादा डिजर्विंग लोग थे जो ये शो जीत सकते थे।
रणवीर ने कहा, ” सना के ट्रॉफी जीतने के बारे में मैं यही कहूंगा कि बिग बॉस के लिए जो वोटिंग हुई है उसको मैं सर आंखों पर मानता हूं। हालांकि मेरे हिसाब से उनसे ज्यादा डिजर्विंग लोग थे जीतने के लिए।” जब उनसे पूछा गया कि उनके मुताबिक वो लोग कौन थे, इसपर शौरी ने कहा, “मैं था अरमान था और भी लोग थे।”
सोशल मीडिया फॉलोइंग का भी जिक्र किया । रणवीर शौरी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो शो में आए उन लोगों पर कटाक्ष करते दिख रहे हैं जिनके सोशल मीडिया पर तमाम फॉलोवर्स हैं। रणवीर ने कहा, “अगर सोशल मीडिया फॉलोइंग के आधार पर लोग शो में रहेंगे, तो इससे अच्छा है जिसकी सबसे ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोइंग है उसी को ट्रॉफी दे दो।”
रणवीर शौरी और सना मकबूल के बीच बिग बॉस के घर में कई बार झगड़े हुए। सना जो हमेशा कहती थीं कि वो ये शो जीतने आई हैं और ये ही एटीट्यूड रणवीर को पसंद नहीं आता था। रणवीर ने कभी ट्रॉफी जीतने को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन टॉप 7 में आकर जब अरमान मलिक शो से आउट हुए थे तब रणवीर रोने लगे थे और उन्होंने कहा था कि वह सोचते थे कि वो और अरमान टॉप टू में हो और दोनों में से किसी को भी ट्रॉफी मिले, जीत दोनों की होगी।
रणवीर का मुकाबला भी शो में उनकी दुश्मन रही सना मकबूल के साथ हुआ। जीत के इतने करीब आकर वह इस रेस से बाहर हो गए। इसे लेकर उन्होंने कहा, “जिसे बिग बॉस का सपोर्ट मिलता है और अधिक वोट मिलते हैं वह जीतता है – जिंदगी ऐसी ही है।” इसके साथ ही अपनी बिग बॉस की जर्नी को लेकर उन्होंने कहा, “42 बयालीस दिनों तक परिवार से दूर रहना और बाहरी दुनिया से दूर 15 अजनबियों के साथ रहना बहुत चुनौतीपूर्ण था।” उन्होंने घर में बने अपने दोस्तों के नाम भी लिए और इन नामों में अरमान मलिक, दीपक चौरसिया और कृतिका शामिल हैं।
Discussion about this post