अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस ओटीटी 3 पिछले कुछ दिनों से कई वजहों को लेकर चर्चा में है। अरमान मलिक और विशाल पांडे की लडाई को काफी तूल मिली। वहीं अब शिवानी कुमारी और कृतिका मलिक के बीच भी गजब की तू तू-मैं मैं हो गई। अब इस वीकेंड का वार में से इनमें से कुछ का सफर खत्म हो गया है।
‘बिग बॉस शो में अमरमान मलिक अपने दो बीवियों को लेकर काफी सुर्खियों पटोरी है । अब ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और अब एक-एक कर हर कोई शो से आउट होने वाला है और किसी एक के हाथ ट्रॉफी लगने वाली है। इस वीकेंड का वार में अनिल कपूर ने सभी घरवालों की अच्छे से क्लास लगाई और जो लोग नॉमिनेट थे उन्हें लेकर भी खबर आ रही है कि उनमें से दो लोग शो से एलिमिनेट हो गए हैं। एविक्ट होने वाले कोई और नहीं बल्कि शिवानी कुमारी और विशाल पांडे हैं।
सूत्रों के मुताबिक शिवानी कुमारी और विशाल का एविक्शन हो गया है। दोनों के साथ लवकेश कटारिया भी नॉमिनेटेड थे, लेकिन वो सुरक्षित हो गए हैं। बता दें कि 2 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है और शो का विनर घोषित होगा। ट्रॉफी के इतने करीब आखर विशाल और शिवानी के शो से एविक्ट होने की खबर से उनके चाहने वालों का दिल टूट गया है।
ज्यादा दिन नहीं हुए जब जियो सिनेमा ने विशाल पांडे के एविक्शन के बारे में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पोस्ट शेयर किया था और कुछ ही देर में हटा दिया था। जियो सिनेमा के इस एक्ट के लिए कहा जा रहा था कि मेकर्स विशाल को शो से निकालना चाहते हैं। हैरानी की बात ये है कि जिस वक्त वो पोस्ट शेयर किया गया था, उस वक्त 24*7 लाइव में विशाल पांडे टास्क परफॉर्म कर रहे थे।
विशाल के दोस्तों और फैंस ने इस खबर पर तुरंत अपना रिएक्शन दिया था। सोशल मीडिया स्टार समीक्षा सूद ने जियो सिनेमा के उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा था कि विशाल शो में रहना डिजर्व करते हैं, क्रिमिनल लोग नहीं। इसी तरह सोशल मीडिया सेंसेशन अलिया हमीदी ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था, “अगर ये लोग विशाल को एविक्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो माफ करना लेकिन मेकर्स पर से मेरा विश्वास उठ गया। पक्षपात वालासो है, अगर सीधे साधे लोगों के साथ ऐसा किया जा रहा है तो मुझे नहीं लगता कि जाने मानें आर्टिस्ट अब इस शो में जाएंगे। अगर ये लोग विशाल को एविक्ट करते हैं तो मैं बाकी के कोई सीजन नहीं देखने वाली हूं।”
अब जब सच में विशाल और शिवानी के एविक्शन की खबर आ रही है तो उनके फैंस काफी दुखी हैं। हालांकि मेकर्स या जियो सिनेमा की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है। शनिवार के वीकेंड का वार में ये पता चल पाएगा कि वास्तव में कौन एविक्ट हुआ है।
Discussion about this post