प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी अपने काफिले के साथ यूएई के लिए रवाना हो चुके हैं, गौरतलब है की पीएम मोदी 14 फरवरी को यूएई में बन रहे प्रथम और भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के लिए ही मंदिर उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाएंगे।
ट्वीट कर दी जानकारी
सोशल मीडिया पर इस समारोह के लिए अपनी उत्सुकता ज़ाहिर करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,
“हमें अपने प्रवासी भारतीयों और दुनिया के साथ भारत के जुड़ाव को गहरा करने के उनके प्रयासों पर बहुत गर्व है। आज शाम, मैं #अहलानमोदी कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात के भारतीय प्रवासियों के बीच शामिल होने के लिए उत्सुक हूं! इस यादगार अवसर में अवश्य शामिल हों” l
मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 21 मार्च को खुलेंगे
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे, कि मंदिर के उद्घाटन के बाद आम लोगो और श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट 21 मार्च को खुलेंगे जहा सभी दर्शन का लाभ उठा पाएंगे। साथ ही ये भी बताते चले कि इस मंदिर का नाम
BAPS स्वामीनारायण मंदिर रखा है गया है।
क्या है BAPS
- दरअसल BAPS- Bochasanwasi Shri Akshar Purushottam SwamiNarayan Sanstha का शॉर्ट फॉर्म है।
- इसे भगवान स्वामीनारायण ने 1781-1830 के बीच एक सामाजिक और आध्यात्मिक संस्था के रूप शुरू किया था।
- जिसकी अधिकारिक तौर पर नींव नब्बे के दशक में शास्त्री महाराज ने रखी।
- मौजूदा समय में BAPS के विश्व भर में 3,850 एक्टिव सेंटर्स है, जिन्हे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों और से सुसज्जित में किया गया है।
- अपने स्थापना सन से लेकर आज तक BAPS आध्यात्मिक, सामाजिक और नैतिक मूल्यों को बचाए रखने और उनके लिए लड़ने के कार्यों को बड़ी कुशलता से पूर्ण करती आई है।
Discussion about this post