बिहार की राजनीति का एक जाना माना चेहरा, दशकों तक जिसने बिहार की राजनीति में अपनी पकड़ बनाए रखी, बड़े से बड़े राजनीतिक धुरंधरों के सामने घुटने नहीं टेके, वो अब इस दुनिया में नहीं रहा. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का 13 मई को निधन हो गया.
72 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के AIIMS अस्पताल में आखिरी सांस ली. लंबे समय से वो कैंसर से जूझ रहे थे. वैसे तो सुशील मोदी के कई राजनीतिक किस्से हैं जिन्होंने सुर्खियां बटोरी, लेकिन राजनीति के अलावा उनकी लव स्टोरी भी बहुत चर्चा में रही….
बिहार का एक लड़का और मुंबई की एक लड़की. दोनों मुंबई से दिल्ली आने के लिए ट्रेन में चढ़ते हैं, लेकिन किसे मालूम था… कि तकरीबन 1400 किलोमीटर की ये दूरी दोनों की जिंदगी बदल देगी. कहानी भले ही थोड़ी फिल्मी लगे लेकिन असल में यह एक रियल लव स्टोरी है. कहानी सुशील कुमार मोदी और उनकी पत्नी जेसी जॉर्ज की….
बात साल 1985 की है जब सुशील मोदी पहली बार जेसी जॉर्ज से मिले थे…. तब सुशील मोदी पटना विश्वविद्यालय के छात्र थे साथ ही ABVP के सक्रिय सदस्य भी थे…. यही कारण था कि उन्हें कई यात्राएं भी करनी पड़ती थी. वहीं, जेसी जॉर्ज इतिहास में पीएचडी कर रही थीं. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कुछ सालों पहले एक अखबार को दिए इंटरव्यू में अपनी इस रेल यात्रा का जिक्र भी किया था….
Discussion about this post