पिछले साल की तरह इस साल 2024 भी स्टॉक मार्केट में आईपीओ (IPO) की बौछार देखने को मिल रही है। जहां एक ओर कई कंपनियां अपने आईपीओ पेश करने की तैयारी में है, तो दूसरी ओर एक के बाद एक कई कंपनियां के इश्यू भी लॉन्च हो रहे है। तमाम कंपनियों के आईपीओ और इश्यू की लॉन्चिंग में, जिस कंपनी ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी है, उसका नाम Tollin Tyers है, क्योंकि टायर बनाने वाली ये कंपनी अपने आईपीओ के ज़रिए शेयर मार्केट से 230 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है, जिसकी सहूलियत अनुसार कम्पनी में मार्केट रेगुलेटर सेबी(SEBI) के पास दस्तावेज़ जमा कर दिए है।
19 देशों में एक्सपोर्ट करती है कंपनी
Tollin Tyres एक टायर मैन्युफैक्चर कम्पनी है, जो लाइट कमर्शियल वाहनों के लिए टायर बनाती है, और देश के साथ साथ विदेशो में भी कम्पनी का बड़ा कारोबार है। Tollin Tyers के बनाए गए टायर्स को मिडिल ईस्ट और अफ्रीकी देशों से लेकर 19 देशों में निर्यात किया जाता है।
कहा होगा इतनी रकम का इस्तेमाल
Tollin Tyres IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपने कर्ज़ के चुकाने और लॉन्ग टर्म कैपिटल के लिए करेगा। सेबी के मुताबिक कंपनी के ऊपर जनवरी 2024 तक कुल कर्ज 95.09 करोड रुपए था।
कम्पनी की परफॉर्मेंस में ज़बरसर इज़ाफ़ा
वहीं अगर टॉयलेट टायर्स के कारोबार की बात करें तो इसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन रही है। 2023 के फाइनेंशियल ईयर में टोलेन टायर्स को 4.99 करोड रुपए का नेट स्टैंड अलोन प्रॉफिट हुआ था।
Discussion about this post