राहुल गांधी के उस बयान की.. जिसके बाद बीजेपी औऱ कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ गई है…
राजस्थान की एक रैली में राहुल ने ऐसा बयान दिया… जिसको लेकर घमासान मचा है…राहुल ने रैली में वर्ल्डकप की हार का जिक्र किया… उन्होंने कहा कि… अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया…राहुल गांधी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा पीएम मोदी की तरफ माना जा रहा है…जिसके बाद बीजेपी ने पलटवार करना शुरू कर दिया है…
राहुल के बयान पर घमासान
बिना नाम लिए पीएम को कहा ‘पनौती’!
वर्ल्ड कप में हार का ठीकरा मोदी पर फोड़ा
राहुल के बयान पर भड़की BJP
बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा
राहुल के बयान को लेकर बीजेपी आगबबूला हो गई… बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है… केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा, जालौर में राहुल गांधी पनौती जैसे शब्दों का प्रयोग करके भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का अपमान कर रहे हैं… वहीं, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, उन्होंने अपना असली रंग दिखा दिया है… लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि उनकी मां सोनिया गांधी द्वारा गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कहे जाने के बाद कांग्रेस गुजरात में कैसे डूब गई थी…
वहीं इस मामले में अब दिग्गी राजा का बयान भी सामने आया है.. उन्होंने पनौती का अर्थ समझाया है… दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘पनौती’ का क्या अर्थ है? मैंने पता लगाया… यह एक नकारात्मक शब्द है… जब कोई काम होते-होते रह जाए तो उस इंसान को ‘पनौती’ कह दिया जाता है… पनौती शब्द का इस्तेमाल उस व्यक्ति के लिए किया जाता है जो अपने आस-पास के लोगों के लिए दुर्भग्य या बुरी खबर लाता है… इसीलिए इसे नकारात्मक शब्द कहते हैं… विश्व कप प्रारंभ होते ही सोशल मीडिया पर यह शब्द Trend करने लगा… यह किसके लिए कहा गया? स्टेडियम में हजारों लोग थे. भाजपा ने मोदी जी को ‘पनौती’ क्यों मान लिया? वे तो उनकी उनकी नजर में ‘विश्वगुरु’ हैं….
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप में हार के बाद ट्विटर पर अचानक पनौती शब्द ट्रेंड करने लगा… जहां विपक्षी दलों ने इस शब्द को प्रधानमंत्री मोदी के स्टेडियम पहुंचने को लेकर इस्तेमाल किया तो सत्ता पक्ष के नेताओं और समर्थकों ने इसे लेकर विपक्ष पर ही पलटवार किया.
Discussion about this post