T20 सीरीज तो जीत गए. लेकिन वनडे सीरीज में श्रीलंका से पार नहीं पा सकी टीम इंडिया. ऐसा तब हुआ है जब भारत पूरे फुल स्ट्रेंथ में थी और श्रीलंका का दम उनसे कम था क्योंकि उसके कई सारे नामचीन खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर थे.
वनडे सीरीज में श्रीलंका से हारना पुरानी यादें ताजा कर देता है… ऐसा जब हुआ जब श्रीलंका के कई नामी खिलाड़ी चोटिल थे.. ऐसे में हारना ना सिर्फ कचोटता है बल्कि कई सवाल भी खड़े करता है. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार की खबर के बीच विराट कोहली के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है. हादसा ऐसा रहा कि 16 साल पहले सचिन तेंदुलकर के साथ घटी घटना की याद आ गई….
श्रीलंका में विराट कोहली के साथ जो हुआ, ठीक वैसा ही हालात से 16 साल पहले सचिन तेंदुलकर को भी वहां गुजरना पड़ा है. अब आप सोच रहे होंगे कि विराट कोहली के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ? और, क्या हुआ था श्रीलंका में 16 साल पहले सचिन तेंदुलकर के साथ? तो इसके तार क्रिकेट की क्रीज पर उनके साथ घटी घटना से जुड़े हैं.
अब सवाल है कि हुआ क्या था? सबसे पहले तो सचिन तेंदुलकर के साथ जो 16 साल पहले हुआ था, उस बारे में जानते हैं. साल 2008 के श्रीलंका दौरे के दौरान खेली गई बाइलेटरल सीरीज में सचिन तेंदुलकर लगातार 3 पारियों में LBW हुए थे. 16 साल बाद अब वैसी ही घटना के शिकार विराट कोहली भी हुए हैं. श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई द्विपक्षीय वनडे सीरीज की तीनों पारियों में विराट कोहली LBW हुए हैं.
विराट कोहली को पहले वनडे में वानिंदु हसारंगा ने LBW किया. उस मैच में उन्होंने 32 गेंदों का सामना कर 24 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे वनडे में विराट कोहली 19 गेंदों में 14 रन ही बना सके. इस बार उन्हें वैंडरसे ने LBW किया. वहीं सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में विराट कोहली के बल्ले से 18 गेंदों में 20 रन निकले और वो दुनिथ वेलालागे की गेंद पर LBW हुए.
कुल मिलाकर 3 वनडे की 3 पारियों में विराट कोहली ना सिर्फ तीनों बार LBW हुए बल्कि ज्यादा रन भी नहीं बना सके. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ उसी की जमीन पर खेलते हुए 3 वनडे में सिर्फ 58 रन 19.33 की औसत से बनाए. गौर करने वाली बात ये भी है कि विराट तीनों ही पारियों में स्पिनर की गेंद पर LBW हुए हैं. अब ऐसे परफॉर्मेन्स के बाद तो जीत की उम्मीद तो बेमानी ही है.
Discussion about this post