रबपति पॉप स्टार रिहाना की परफॉर्मेंस ने जामनगर में हुए Anant-Radhika प्री-वेडिंग इवेंट को दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया. लेकिन रिहाना सिर्फ मोटी फीस के लिए नहीं, बल्कि मुकेश अंबानी के साथ खास कनेक्शन की वजह से भी भारत पहुंची थीं.
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई 2024 को होने वाली है. इससे पहले 1 मार्च से 3 मार्च तक Anant-Radhika का प्री-वेडिंग इवेंट गुजरात के जामनगर में हुआ, जो दुनियाभर में चर्चा में रहा. इसमें देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं, जिनमें ग्लोबल आइन पॉप सिंगर रिहाना भी शामिल रहीं, जिनकी परफॉर्मेंस ने अंबानी के फैमिली इवेंट में चार चांद लगा दिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें भारी भरकम फीस पर जामनगर बुलाया गया था, लेकिल सिर्फ यही एक कारण नहीं है कि रिहाना भारत में शो के लिए पहुंची.मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ भी उनका बड़ा बिजनेस कनेक्शन है.
रिहाना का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है, ये अरबपति सिंगर अपने शो के लिए भारी भरकम चार्ज करती हैं. अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट में परफॉर्मेंस के लिए रिहाना को अंबानी की ओर से करीब 74 चौहत्तर करोड़ रुपये दिए गए हैं. रिहाना दुनिया की सबसे महंगी पॉप सिंगर्स में से एक हैं और उनकी नेटवर्थ लगभग 1.4 अरब डॉलर है. जिसमें उनके स्टेज शो से होने वाली कमाई के साथ-साख एक बड़ा हिस्सा उनकी कंपनी से होने वाली आय का भी है.










Discussion about this post