नई दिल्ली: राघव चड्ढा का दिल्ली और भारत से दूर रहने को लेकर आम आदमी पार्टी के समर्थकों में भारी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इससे पहले अटकलबाजीयो का दौर भी शुरू हो गया है और बीजेपी इस मौके को अपने फायदे में के लिए इस्तेमाल कर रही है। आपको बता दें कि राघव चड्ढा काफी लंबे समय से राजनीति और सोशल मीडिया दोनों में ही सक्रिय नहीं है जिसके चलते मीडिया समेत अब विपक्ष ने भी उनके ऊपर कई सवालिया निशान खड़े किए हैं कि आखिर पार्टी के इतने कठिन समय में वह है कहां??
कहा है राघव चड्ढा
अपनी आंख की सर्जरी के चलते राघव चड्ढा मौजूदा समय में लंदन में है। जानकारी के अनुसार राघव चड्ढा को ब्रिटेन में एक वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ की देखरेख में यह सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी। आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा आंख के ‘रेटिना डिटेचमेंट’ को रोकने के लिए ब्रिटेन में ‘विट्रेक्टोमी सर्जरी’ करवाने के लिए गए हुए थे। चड्ढा लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर है। जिसके कारण कई बार यह चर्चा उठ जाती है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और राघव चड्ढा के बीच राजनीतिक तालमेल बैठ नहीं पा रहा है।
हाल ही पत्नी के साथ कई समारोह का हिस्सा बने थे
राघव चड्ढा ने 8 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बताया था कि वह लंदन पहुंच चुके हैं। इसके एक दिन बाद उन्होंने लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स की ओर से आयोजित लंदन इंडिया फोरम 2024 में हिस्सा लिया था जिस में उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा भी बतौर वक्ता शामिल हुई थी। इसके बाद राघव चढ़ा 20 मार्च को अपनी पत्नी के साथ ही वेस्टमिंस्टर पैलेस भी गए थे, जहां उन्होंने हाउस ऑफ कॉमंस में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, इस कार्यक्रम के इन्विटेशन की तस्वीर राघव में खुद अपने सोशल मीडिया पर साझा की थी।
अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद से गायब है राघव चड्ढा
दिल्ली में 21 मार्च की शाम को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से राघव चड्ढा ने कोई भी पब्लिक अपीरियंस नहीं दी है। गौरतलब है कि राघव चड्ढा ने इस इंसिडेंट के बाद ट्विटर पर दो ट्वीट जरूर किए हैं पहले हिंदी में और दूसरा अंग्रेजी में, इन ट्वीट में उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की और बाद में एक वीडियो शेयर कर उनके बचाव में बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा। हालांकि राघव की गैर मौजूदगी की इन अफवाहों ने यूं ही जोर नहीं पकड़ा। कोई भी शक्स जिसे मीडिया की सुर्खियों में बने रहना जरूरी है वह अगर अपनी पार्टी प्रमुख की गिरफ्तारी के कई दिनों तक सिर्फ एक वीडियो और पोस्ट शेयर करके ही अगर सोशल मीडिया और भारतीय मीडिया से गायब है, तो सवाल खड़े उठना लाजिमी है। अमूमन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले राघव चड्ढा इस पूरे मामले पर काफी लंबे समय से अपनी चुप्पी साधे हुए हैं उन्होंने फरवरी और मार्च से ही मीडिया इंटरेक्शन भी बेहद कम कर दिया था, यहां यह समझना जरूरी होगा कि यह वही समय है जब केजरीवाल पर एड का शिकंजा कसता चला जा रहा था।
राघव समेत आम आदमी पार्टी के 4 नेता हो सकते हैं गिरफ्तार
संजय सिंह को जमानत दिए जाने से पहले दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने दावा किया था कि बीजेपी दावा किया था कि बीजेपी ने उनके एक करीबी के जरिए उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था। आतिशी ने दावा किया था कि बीजेपी की योजना दिल्ली सरकार अस्थिर करने की है और जल्द ही आम आदमी पार्टी के चार और नेता गिरफ्तार हो सकते हैं। इन चार नेताओं में आतिशी ने राघव चड्ढा का भी नाम दिया था। इसके अलावा उन्होंने खुद के अलावा सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक का भी नाम लिया था।
Discussion about this post