बरसाना की लट्ठमार होली की चर्चा के बिना होली की बात अधूरी मानी जाती है। बरसाना की विश्व प्रसिद्ध रंगीली गली में मनाई जाने वाली लट्ठमार होली इस साल बरसाना में 18 मार्च और नंदगांव में 19 मार्च को मनाई जाएगी. बरसाना की लट्ठमार होली को राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। आज भी लट्ठमार होली खेलने में केवल नंदगांव के पुरुष और बरसाना की महिलाएं ही भाग लेती हैं। जिसमें महिलाएं पुरुषों पर लाठियां घुमाती हैं, जबकि पुरुष उनसे खुद को बचाने के लिए ढाल का इस्तेमाल करते हैं।
Discussion about this post