सलमान खान को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है. ये पहली बार नहीं है जब सलमान को ऐसी धमकी मिली है. इससे पहले भी सलमान खान को कई बार ऐसी धमकियां मिली हैं. केवल सलमान ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के नामी सितारों को इससे पहले धमकियां मिल चुकी हैं.
शाहरुख खान को अपनी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की रिलीज से पहले अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिली थीं. कथित तौर पर जुहू में निर्माता करीम मोरानी के आवास के बाहर चार राउंड फायरिंग की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक नोट में जहां गोलियां चलाई गईं, उसमें लिखा था, ‘अगला निशाना शाहरुख होंगे.’ बाद में, बोमन ईरानी और सोनू सूद, जो फिल्म का हिस्सा थे, को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलीं.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. जिस समय आमिर शो ‘सत्यमेव जयते’ कर रहे थे, उस समय उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद आमिर ने अपनी सेफ्टी के मद्देनजर बुलेटप्रूफ गाड़ी खरीदी थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने सिंगर अरिजीत सिंह को धमकी दी और 5 करोड़ रुपये देने को कहा. उन्होंने गायक को उनके लिए संगीत कार्यक्रमों में मुफ्त में प्रस्तुति देने के लिए भी कहा. हालांकि, गायक ने कोई पुलिस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया. साथ ही, उन्होंने रवि पुजारी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई.
कैसेट किंग के नाम से जाने वाले गुलशन कुमार को सिर्फ जान से मारने की धमकियां ही नहीं मिली बल्कि एक हमले में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. ऐसा कहा जाता है अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने गुलशन कुमार से 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी, जिसे देने उन्होंने इंकार कर दिया था. जिसके बाद एक हमले में उनकी हत्या कर दी गई.
एक्टर ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन को तो सिर्फ धमकियां नहीं मिली बल्कि उन पर तो हमला भी हो चुका है. साल 2000 में फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के समय पर उन पर हमला हुआ था. हालांकि समय रहते उन्हें अस्पताल पहुंचाने के कारण उनकी जान बच गई.
सिंगर उदित नारायण को भी अक्सर धमकी भरे फोन आते थे. हालांकि ये बात अब काफी पुरानी हो गई है. उदित नारायण को अक्सर सिंगिंग छोड़ने को लेकर धमकी भरे फोन आते थे.
इस लिस्ट में खिलाड़ी कुमार अक्षय का नाम भी शामिल है. अक्षय को करीब दो साल तक धमकी भरे कॉल्स आते रहे और ऐसा माना जाता है कि ये फोन कॉल्स उन्हें गैंगस्टर रवि पुजारी के कहने पर किए जाते थे. इसके बाद अक्षय की सुरक्षा मुहैया करवाई गई.
Discussion about this post