कोहली और रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं…. जिसके बाद उनके फैंस को निराशा हुई … वहीं भारतीय टीम मैनेजमेंट अब विचार कर रही है.. कि इन दोनों ओपनर्स की भरपाई कौन कर पाएगा…लेकिन अब शायद इन दोनों के ऑपशन मिल गए हैं…
भारतीय टीम ने पिछले महीने यानी जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया…. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा एक्सपेरिमेंट किया था…. पूरे टूर्नामेंट के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपनिंग में भेजा गया था… वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए इस टी20 वर्ल्ड कप में रोहित और कोहली ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला. मगर खिताब जीतने के बाद एक ओर जहां फैन्स जश्न मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर कोहली और रोहित ने एक के बाद एक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर अपने प्रशंसकों को निराश कर दिया… लेकिन अब सवाल ये है.. कि इन दोनों जगह आखिर कौन लेगा…
ऐसे में फैन्स के सामने यह सवाल जरूर होगा कि आखिर रोहित और कोहली की जगह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?…ऐसे में बता दें कि रोहित-कोहली की जगह ओपनिंग में मोर्चा संभालने के लिए कई युवा दावेदार हैं. इस लिस्ट में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन जैसे स्टार प्लेयर मौजूद हैं. मगर इनमें भी यशस्वी और अभिषेक का पलड़ा सबसे भारी दिख रहा है…. इसका कारण जिम्बाब्वे दौरे पर अभिषेक की वो शतकीय पारी है, जिसने दिग्गजों को भी कायल कर दिया है. अभिषेक अपने डेब्यू टी20 मैच में 4 गेंदों पर खाता नहीं खोल सके थे. मगर जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 47 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी.
इस मैच में अभिषेक एक समय 30 गेंदों पर 41 रन बनाकर खेल रहे थे. मगर उन्होंने अगली 16 गेंदों पर 59 रन जड़कर शतक पूरा किया. हालांकि अगली बॉल पर वो विकेट गंवा बैठे. अभिषेक ने लगातार 3 छक्के लगाकर शतक पूरा किया. उन्होंने इस पारी के दम पर ओपनिंग के लिए ताल ठोक दी. साथ ही यह भी बताया कि वो ओपनिंग में ताबड़तोड़ पारी खेलकर किसी भी गेंदबाजी लाइनअप को बिखेरने के लिए तैयार हैं.
अभिषेक के साथ दूसरे ओपनर यशस्वी होंगे तो फिर मुकाबले में रनों का अंबार लगना तय माना जा सकता है. यशस्वी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड में चुना गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी. अब वो जिम्बाब्वे दौरे पर तीसरे मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे…. मगर यशस्वी ने IPL में खुद को साबित किया है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले यशस्वी ने पिछले यानी 2024 IPL सीजन में 16 मैच खेले थे, जिसमें 31.07 की औसत से ओपनिंग करते हुए 435 रन बनाए. यशस्वी ने इस दौरान 1 शतक और 1 फिफ्टी भी लगाई. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 104 रन रहा था.
जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल संभाल रहे हैं. वो सीरीज के बाकी टी20 मुकाबलों में यशस्वी और अभिषेक को ओपनिंग में आजमा सकते हैं. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ के साथ शुभमन गिल मिडिल ऑर्डर में मोर्चा संभाल सकते हैं.
Discussion about this post