आज हम बात कर रहे हैं… देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की…. देश की आजादी के बाद उनके नाना पंडित जवाहर लाल नेहरू पहले प्रधानमंत्री बने और 17 सालों तक बागडोर संभाली…. उनके बाद मां इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनीं…. इसके बावजूद उनके सपनों की उड़ान आसमान छूने के लिए थी…. उन्होंने ऐसा ही किया और पायलट बनकर देश-दुनिया का आसमान नापने लगे….फिर अचानक प्रधानमंत्री मां की हत्या कर दी गई जो राजीव के साथ ही देश के लिए टर्निंग प्वाइंट बन गया. आनन-फानन में सिर्फ 40 साल की उम्र में उनको प्रधानमंत्री पद का जिम्मा दे दिया गया और अगला आम चुनाव उनकी अगुवाई में लड़ा गया तो कांग्रेस ने जीत का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया…. आइये जानते हैं… राजीव के प्रधानमंत्री बनने से लेकर 404 सीटें जीतने तक का किस्सा….
Discussion about this post