शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 102 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ….इस चरण में 62 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. और अब दूसरे चरण के लिए वोटिंग 25 अप्रैल को होगी….
पहले चरण में तमिलनाडु, उत्तराखंड समेत 10 राज्य और यूनियन टेरिटरी में सभी सीटों पर मतदान हुआ… जबकि 11 राज्यों की कुछ सीटों पर वोट डाले गए…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले फेज की वोटिंग में NDA के समर्थन में जबरदस्त मतदान का दावा किया है… पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद उन्होंने कहा… कि पूरे देश से अच्छा फीडबैक मिला है…
पीएम ने पहले चरण की वोटिंग को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर लिखा, ‘आज के मतदान का बहुत अच्छा फीडबैक मिला है. पूरे देश में लोगों ने एनडीए के समर्थन में रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है.’ बता दें कि पहले चरण के लिए जब वोटिंग हो रही थी तो पीएम मोदी दूसरे चरण के लिए अमरोहा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे… इस दौरान पीएम ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा… पीएम ने कहा कि कहा यूपी में फिर दो शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसका पहले ही रिजेक्शन हो चुका है…
उधर, INDIA गठबंधन की तरफ से अखिलेश यादव ने भी पहले चरण में जीत का दावा किया है. सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा पहले शो में ही बीजेपी फ्लाप हो गई. भाजपा की बुरी हार की शुरुआत यूपी से ही होगी. उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन+पीडीए की ताकत दिख रही है….उन्होंने एक्स पर कहा, ‘भाजपा का पहले दिन, पहला शो फ्लॉप हो गया है. जनता को अब न भाजपाइयों की अदाकारी अच्छी लग रही है, न कहानी, न घिसे-पिटे डॉयलॉग्स.
बता दें कि पहले चरण में त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 80.17 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद पश्चिम बंगाल में 77.57 फीसदी, पुडुचेरी में 73.50, मेघालय में 74.21 और असम में 72.10 फीसदी मतदान हुआ… अब इंतजार है वोटिंग के दूसरे चरण का
Discussion about this post