टीवी शो ‘रामायण’ का हर किरदार दर्शकों के दिलों पर अलग छाप छोड़ चुका है। इसी में से किरदार हनुमान का रहा था, जिसे दारा सिंह ने प्ले किया था। कोई उनके जैसा हनुमान बन ही नहीं पाया। उन्होंने उस रोल में जान ही डाल दी थी।
दारा सिंह एक प्रोफेशनल रेसलर, एक्टर, डायरेक्टर और राजनेता तो थे ही, लेकिन कम लोग ही जानते होंगे कि वह एक शानदार राइटर भी थे. दारा सिंह ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन रामानंद सागर के प्रसिद्ध धारावाहिक ‘रामायण’ में हनुमान के किरदार की वजह से लोग उन्हें सबसे अधिक याद करते हैं. मशहूर एक्टर का पूरा नाम दारा सिंह रंधावा था. हिंदी और पंजाबी सिनेमा के मशहूर एक्टर एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले दिग्गज पहलवान थे.
अपने समय में कई नामी पहलवानों को धूल चटाने वाले दारा सिंह के नाम की तूती दुनियाभर में बोलती थी. 500 से अधिक कुश्ती लड़ने वाले दारा सिंह सबसे अधिक चर्चा में किंग कॉन्ग की वजह से आए थे. 200 किलो के वजनी पहलवान किंग कॉन्ग को हराकर अपने नाम का परचम दुनियाभर में लहरा दिया था. कहते हैं कि किसी भी मुकाबले में दारा सिंह को कोई हरा नहीं पाया. इसलिए उन्हें ‘रुस्तम-ए-पंजाब’ और ‘रुस्तम-ए-हिंद’ का खिताब दिया गया था. अपनी काबिलियत के दम पर दारा सिंह पहले ऐसे स्पोर्टसमैन बने जिसे राज्यसभा में एंट्री मिली.
पहलवानी के कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले दारा सिंह ने 1983तिरासी में पहलवानी को अलविदा कह दिया था. कुश्ती के साथ ही दारा सिंह ने एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख दिया था. साल 1952 बावन में फिल्म ‘संगदिल’ से शुरुआत करने वाले दारा सिंह ने करीब 500 से अधिक फिल्मों में काम किया था. सबसे अधिक फिल्में हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध एक्ट्रेस मुमताज के साथ काम किया था. दारा सिंह इतने बलशाली और लंबे-चौड़े थे कि एक्ट्रेस उनके साथ काम करने से घबराती थीं.
दारा सिंह जहां भी रहें अपने नाम का डंका बजाया. बात चाहे अखाड़े में कुश्ती लड़ने की हो या स्क्रीन पर अपना दमखम दिखाने की, हर तरह से लोगों का दिल जीता. भगवान हनुमान के किरदार में तो पूजे गए. बलशाली दारा दिमाग से भी तेज थे. दिग्गज कलाकार दारा सिंह ने 7 फिल्मों की कहानी भी लिखी. ‘मर्द’, ‘धर्मात्मा’, ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी फिल्मों में करने वाले दारा सिंह आखिरी बार करीना कपूर और शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘जब वी मेट’ में नजर आए थे.
आपको बता दें कि दारा सिंह पहले हनुमान का रोल करने के लिए तैयार नहीं थे। इस बात का खुलासा दिवंगत एक्टर के बेटे विंदु दारा सिंह ने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि रामानंद सागर ने दारा सिंह को शो में लेने का मन बना लिया था। उस समय दारा सिंह ने बेटे विंदु से कहा था कि वो इस रोल को नहीं करेंगे। उनका कहना था कि इस उम्र में ये रोल करेंगे तो लोग उन पर हसेंगे। वहीं, दारा की इमेज रामानंद सागर के दिल में फिट हो चुकी थी।
Discussion about this post