असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर पहुंच कर उनके परिवार से मुलाकात की थी. अब अपने इस दौरे को लेकर उन्होंने नया दावा किया है, ओवैसी ने हैदराबाद में एक जनसभा में कहा कि उनको दौरे के बाद से ही जान से मानने की धमकी मिल रही है.
यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को धमकियां मिलने का मामला सामने आया है. बांदा जेल में बंद रहे मुख्तार की 28 मार्च को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद ओवैसी मुख्तार के परिवार से गाजीपुर पहुंचे थे और मुख्तार अंसारी की जेल में मौत हो जाने को लेकर सवाल उठाए थे. इस बीच अब ओवैसी की पार्टी दावा कर रही है कि AIMIM प्रमुख को धमकियां मिल रही हैं.
मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को धमकियां मिलने का मामला सामने आया है. बांदा जेल में बंद रहे मुख्तार की 28 मार्च को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. हैदराबाद में लोगों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि जब मैं मुख्तार अंसारी के घर गया तब से मुझे सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं. धमकी देने वालों से मैं कहना चाहता हूं, मैं इस दुनिया से इतनी आसानी से नहीं जाने वाला, मैं पीठ नहीं दिखाने वाला. हूँ।
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी मुख्तार अंसारी के घर मोहम्मदाबाद पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की थी. मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलकर ओवौसी ने X पर पोस्ट लिखी थी, “आज मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं.”
इसके बाद ओवैसी की पार्टी की तरफ से दावा किया गया कि ओवैसी को धमकियां मिल रही हैं. पार्टी प्रतिनिधियों का दावा है कि ओवेसी के मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद अज्ञात पते से धमकी भरे पत्र और अज्ञात इंटरनेशनल नंबरों से कॉल का सिलसिला तेज हो गया है. आरोप है कि इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर भी धमकियां मिल रही हैं.
Discussion about this post