कौन होगा BIG BOSS-17 का विजेता: इस बार ग्रैंड फिनाले एपिसोड 1-2 घंटे की जगह 6 घंटे लंबा होगा. पहले इस मामले को अटकलबाजी माना जा रहा था. लेकिन 6 घंटे के फिनाले की पुष्टि करता एक प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया और इंटरनेट सेंसेशन ओरी ने टाइमिंग का खुलासा किया है। 28 जनवरी को बिग बॉस की ग्रैंड फिनाले पार्टी शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक चलेगी. इस खबर ने बीबी फैंस का दिन बना दिया है. मतलब शाम 6 बजे से बीबी लवर्स को एंटरटेनमेंट का डोज मिलेगा. यह पहली बार होगा जब बिग बॉस का फिनाले एपिसोड 6 घंटे लंबा होगा।
Discussion about this post