सलमान खान को लेकर रविवार सुबह बड़ी खबर सामने आई. भारी सिक्योरिटी के बीच सुबह 4.50 बजे दो अनजान बाइकसवारों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हवा में तीन राउंड फायरिंग की. इसके बाद वो दोनों तुरंत वहां से भाग गए.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर आज सुबह दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग की. इस खबर के सामने आने के बाद इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. सलमान खान के घर बाहर हुए इस हादसे को उनकी पुरानी धमकियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है. बाइक सवार दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 6 राउंड फायरिंग की. जिसमें से एक गोली सलमान खान के घर की बालकनी वाली दीवार पर भी चलाई गई है.
मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ-साथ बांद्रा पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची. मामले की बारीकी के साथ जांच की जा रही है. इसी बीच घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो पुलिस को मिला है. वायरल हो रहा वीडियो सलमान खान की बिल्डिंग के ठीक सामने का है. कुछ सेकेंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार लोगों ने अपना चेहरा छिपाया हुआ है साथ ही हेलमेट भी पहना हुआ है. जिसके चलते दोनों की पहचान कर पाना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है.
हादसे के बाद पुलिस ने सलमान खान के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. हालांकि सलमान को पहले से ही सुरक्षा दी गई है. वह जहां भी जाते हैं सुरक्षा के घेरे में ही जाते हैं. बता दें, जब ये फायरिंग की गई तब सलमान खान अपने घर के अंदर ही मौजूद थे. इसके अलावा माना जा रहा है कि बाइक सवार हमलावरों ने इस जगह को निशाना बनाया है, जहां सलमान ने 2 दिन पहले खड़े होकर सभी को ईद की बधाई दी थी.
Discussion about this post