सरफराज खान के पिता भावुक: युवा बल्लेबाज सरफराज खान को आखिरकार भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल गया…सरफराज खान को पूर्व भारतीय कप्तान और महान स्पिनर अनिल कुंबले ने टेस्ट डेब्यू कैप दी…
सरफराज अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं… जब अनिल कुंबले ने सरफराज को डेब्यू कैप दी… तो उनके पिता मैदान में मौजूद थे… और अचानक वह भावुक हो गए. वो चले गए… और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे… और पिता ने सरफराज को गले लगा लिया… राजकोट में खेले जा रहे तीसरे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच में भारत के लिए दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं… बल्लेबाज सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव ज्यूरेल को मिल गई है टेस्ट डेब्यू कैप… लंबे समय से सरफराज खान की बारी आ रही है। इंतजार था और गुरुवार 15 फरवरी 2024 को उनका ये सपना पूरा हो गया… हालांकि, भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का सपना उनके पिता नौशाद खान ने देखा था। यही वजह थी कि जब सरफराज को टेस्ट कैप मिल रही थी तो उनके पिता की आंखों में आंसू थे… हालांकि, ये आंसू खुशी के थे… बाद में सरफराज ने अपने पिता को गले लगाया और उनके साथ भावुक नजर आए. .. आइए आपको बताते हैं कि… 25 साल के सरफराज ने घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 70 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं… सरफराज भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 311वें खिलाड़ी बन गए हैं. वह मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
जब सरफराज खान को डेब्यू कैप मिली तो उनके पिता नौशाद मैदान पर मौजूद थे….उन्होंने अपने बेटे को गले लगा लिया। नौशाद खान हैं सरफराज के कोच… उन्हीं की कोचिंग में सरफराज ने क्रिकेट सीखा है।
Discussion about this post