एक्ट्रेस लारा दत्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुस्लिमों पर दिए बयान पर उनका सपोर्ट किया है। लारा दत्ता ने कहा कि जब फिल्म स्टार्स ही ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं तो पीएम कैसे बचें। लारा दत्ता ने यह भी कहा कि सब लोगों को खुश रख पाना मुश्किल है और PM भी इंसान हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। 90 के दशक में एक्ट्रेस ने खूब जलवा बिखेरा है। साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर अपनी पहचान हासिल की। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में लारा दत्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया भाषण पर प्रतिक्रिया दी है,जिसमें पीएम ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी की देश की संपत्ति मुसलमानों के बीच बांटने की योजना है।
लारा दत्ता इन दिनों अपनी ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इसी प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने पीएम मोदी के इस भाषण पर रिएक्ट किया है. लारा ने कहा- ‘दिन के आखिर में हम सभी इंसान है. सभी लोगों को हर समय खुश रखना बहुत मुश्किल है. अगर हम लोग ट्रोलिंग से अछूते नहीं है तो देश के पीएम भी नही हैं. हम सभी इसे अपनी प्रोग्रेस में लेते हैं. आप सिर्फ इसलिए अंडे के छिलकों पर पैर नहीं रख सकते क्योंकि आप एक पक्ष या दूसरे पक्ष को परेशान नहीं करना चाहते.’
इसके साथ ही लारा ने कहा कि ‘कहीं ना कहीं आपको अपनी सच्चाई के प्रति सच्चा होना होगा, जिस पर आप विश्वास करते हैं. अगर उनमें ऐसा करने में सक्षम होने का एहसास है, तो बधाई. दिन के अंत में आपकी अपनी मान्यताओं पर कायम रहना होगा.’
राजस्थान में पीएम मोदी का दिया गया बयान लगातार वायरल हो रहा है. इस रैली में पीएम मोदी ने कहा था- ‘पहले जब वो यानी की कांग्रेस सत्ता में थी. उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब है कि घुसबैठियों में बांट देंगे जिनके ज्यादा बच्चे होंगे. क्या आपकी मेहनत की कमाई घुसबैठियों को दे दी जानी चाहिए. इससे आप क्या सहमत है?’
Discussion about this post