भारत ने ईरान के साथ एक नई डील की है… जिससे अमेरिका चिढ़ा-चिढ़ा सा दिख रहा है… तो भारत ने ऐसी क्या डील की है… जिससे अमेरिका नाराज है….
भारत ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण ईरान के चाबहार बंदरगाह को संचालित करने के लिए 10 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है…. यानी 10 साल तक इसके संचालन की जिम्मेदारी भारत की होगी. सोमवार को ये डील हुई. भारत ईरान के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है…. इससे उसे मध्य एशिया के साथ व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी. ये बंदरगाह 7,200 किलोमीटर लंबा है. इसके जरिए भारत, ईरान, अफगानिस्तान, आर्मेनिया, रूस, मध्य एशिया और यूरोप के बीच माल ढुलाई की जाएगी.
तो भारत की ईरान के साथ इस डील से अमेरिका नाराज है… ये डील उसे पसंद नहीं आई है…… वो शुरू से ही इसका विरोध करता रहा और अब एक बार फिर उसने चेतावनी दी है…. अमेरिका ने कहा है कि ईरान के साथ व्यापारिक सौदे करने वाले किसी भी देश पर प्रतिबंध लगाए जाने का संभावित खतरा है…. उसने यह भी कहा कि वह जानता है कि ईरान और भारत ने चाबहार बंदरगाह से जुड़े एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, हम इन खबरों से अवगत हैं कि ईरान और भारत ने चाबहार बंदरगाह से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. मैं चाहूंगा कि भारत सरकार चाबहार बंदरगाह और ईरान के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों के संदर्भ में अपनी विदेश नीति के लक्ष्यों पर बात करे.
Discussion about this post