हाय हैल दोस्तो कैसे हो आप …….तो तैयार हो जाइए, हंसी के फुल डोज के लिए….लंबे समय से दर्शकों का इंतेजार रंग लााया है जी हाँ । कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर से साथ दिखने वाले हैं। जब से फैन्स को यह पता चल रहा है वे एक्साइटेड हैं। नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। एक बार फिर से शो में सभी की मस्ती देखने लायक है।
लंबे इंतजार के बाद ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसमें सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की आपस में नोकझोंक के साथ-साथ सेलेब्स संग होने वाली मस्ती भी देखने को मिलेगी । कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर आने के लिए तैयार है. इस शो में कपिल शर्मा के साथ एक बार फिर सुनील ग्रोवर की जोड़ी नजर आने वाली है. लंबे इंतजार के बाद शो का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
ट्रेलर की शुरुआत कपिल शर्मा के अपने अंदाज में दर्शकों का अभिवादन करने से होती है. वो बताते हैं कि अब उनका शो इंटरनेशनल हो गया है. अब वो नेटफ्लिक्स पर हैं, तो उन्हें अपने अंदाज और स्वैग को बदलना होगा. इसके बाद स्टेज पर एक बॉक्स की एंट्री होती है. बॉक्स से लड़की बने सुनील ग्रोवर निकलते हैं. सुनील को देखकर कपिल शर्मा कहते हैं- तू? दोनों के बीच लड़ाई और टर्बुलेंस को लेकर मजाक होता है. यहीं से समझ आ रहा है कि कपिल और सुनील की जोड़ी की केमिस्ट्री अभी भी बरकरार है.
Discussion about this post