बीजेपी की समस्या यह है कि जिन चीजों या मुद्दों पर उत्तर भारत में वोट मिलते हैं, दक्षिण में उन्हें वोट नहीं मिलते. इसी सिलसिले में और जनाधार बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण का व्यापक दौरा कर रहे हैं. कोशिश भी कर रहे हैं…जानकारों की मानें तो…पिछले चुनाव में ही बीजेपी ने हिंदी बेल्ट के अपने गढ़ों में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की थी…उसे पश्चिम बंगाल और कर्नाटक से अतिरिक्त सीटें मिली थीं….अगर बीजेपी ने 2019 का करिश्मा जारी रखा है. अगर वह दोहराती है… और यूपी से एक दर्जन सीटें और जोड़ लेती है… तब भी उसका आंकड़ा 315 के आसपास ही पहुंचेगा… ऐसे में सवाल उठता है कि लक्ष्य कैसे होगा 370 का हासिल?… कहां से लाएगी बीजेपी को इतनी सीटें?
दिल्ली हाई कोर्ट ने जामा मस्जिद फाइल गायब होने के मामले पर सवाल उठाया
दिल्ली हाई कोर्ट ने जामा मस्जिद फाइल गायब होने के मामले पर सवाल उठाया जामा मस्जिद मामले से संबंधित एक...
Discussion about this post