विपक्षी नेताओं के बयान इन दिनों सुर्खियों में हैं.. वो एनडीए सरकार के जल्द गिरने की बात कह रहे हैं,… हालांकि उनकी ये बातें सच्चाई से अभी तक तो कोसों दूर लग रही हैं….
तो विपक्षी नेताओं में सबसे पहले नाम आ रहा है… बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव का.. जिन्होंने हाल ही में दावा किया कि केंद्र की एनडीए सरकार अगस्त में गिर जाएगी…. इस पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत का बयान आया है. संजय राउत न ने कहा, ”लालू प्रसाद ने जो कहा… उसका हम समर्थन करते हैं ये सरकार बहुत ज्यादा दिन नहीं चलेगी.”….
आरजेडी के स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद ने कहा कि एनडीए की सरकार अगस्त में गिर जाएगी क्योंकि यह बैसिाखियों के सहारे बनी है. लालू ने बिहार में भी मध्यावधि चुनाव होने का दावा किया है. उधर, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए में सीट शेयरिंग को लेकर राउत ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन की बैठक हो गई है. महाराष्ट्र को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई है. कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-एसपी तीनों एक साथ चुनाव लड़ेंगे, सीट शेयरिंग का कोई मुद्दा नहीं है.”
शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने रविंद्र वायकर के मामले में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग की क्लोज़र रिपोर्ट पर तंज करते हुए कहा कि ”और क्या हो सकता है. बस अब दाऊद को क्लीन चिट देना बाकी है. रविंद्र वायकर प्रवर्तन निदेशालय के डर से उद्धव ठाकरे को छोड़ शिंदे गुट में शामिल हुए.”
संजय राउत ने कहा, ”हमारे लोगों के खिलाफ गलत मामला दर्ज किया जाता है और हम पर दबाव डालने का काम किया जा रहा है और किया गया. कुछ लोग डर के मारे चले गए. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी डर के मारे उनके साथ गए. बीजेपी को मानना चाहिए कि हमने डर पैदा करने के लिए इनके खिलाफ मामला दर्ज किया.”
राउत ने कहा कि शिकायत ‘अधूरी जानकारी और गलतफहमी’ पर दर्ज किया तो देवेंद्र फडणवीस से मेरी मांग है कि EOW के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाए. रविंद्र वायकर ने मार्च में शिंदे गुट की शिवसेना ज्वाइन की थी. उनपर मामला बंद करते हुए EOW ने कहा था… कि BMC की शिकायत अधूरी और गलतफहमी पर आधारित थी…..
विपक्षी नेता जो दावे कर रहे हैं… उनमें कितनी सच्चाई है.. ये तो वक्त ही बताएगा.. फिलहाल तो एनडीए की सरकार मजबूत स्थिति में नजर आ रही है…
Discussion about this post