दुनिया का पहला ओम आकार का मंदिर: दुनिया का पहला ओम आकार का शिव मंदिर राजस्थान के पाली में बनकर तैयार हो गया है। मंदिर की दिव्यता और भव्यता देखकर आपकी आंखें चमक उठेंगी। लगभग 250 एकड़ में फैले इस योग मंदिर में मुख्य रूप से यज्ञवेदी जैसा दो मंजिला गुरुकुल, स्वस्तिक के आकार का एक छात्रावास और एक तारे के आकार का अस्पताल भवन है। इस मंदिर में 108 कमरे, 12 ज्योतिर्लिंग, भगवान शिव की 1008 मूर्तियाँ स्थापित हैं। आइए जानते हैं मंदिर की खासियत
राजस्थान के पाली जिले की मारवाड़ तहसील के जाडन गांव में ओम के आकार का शिव मंदिर बनकर लगभग तैयार हो गया है. स्वामी महेश्वरानंद ने बताया कि इस मंदिर का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. यह धरती पर पहला ओम आकार का मंदिर होगा। आश्रम में ओम श्री विश्व दीप गुरुकुल स्वामी महेश्वरानंद शिक्षा एवं शोध संस्थान का निर्माण कराया जा रहा है। इसे बनाने के लिए चार साल तक गहन अध्ययन और शोध किया गया।
Discussion about this post