Yes Bank share: बीते सोमवार को येस बैंक की राइस पर तेज़ी से ब्रेक लग गया है और उसमे भारी गिरावट भी देखने को मिली है। हालांकि येस बैंक लिमिटेड के शेयरों में पिछले चार कारोबारी दिन से लगातार तेज़ी देखी जा रही थी। हालांकि 12 फरवरी सोमवार के दिन इसमें भारी गिरावट देखी गई।
Yes Bank के स्टॉक में हुआ भारी बदलाव:
Yes Bank का स्टॉक 10.71 फीसदी लुढ़ककर 28.01 रुपए के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया है। इस कीमत पर शेयर एक साल के हाई प्राइस 32.81 रुपए जिसे 9 फरवरी 2024 को ही टच किया था, उससे 14.63 प्रतिशत
फिसल गया है।
एएसएम के तहत शेयर
बीएसई और एनएसई ने येस बैंक की सिक्योरिटी को अल्पकालिक एएसएम ढांचे के तहत रखा है। इन्वेस्टर्स को शेयर की कीमतों में हाई रिस्क को लेकर अलर्ट करने के लिए एक्सचेंज शेयरों को छोटी या लंबी अवधि के लिए एएसएम ढांचे में डालते हैं। तकनीकी विश्लेषकों नेकहा कि पिछलेकुछ हफ्तों मेंस्टॉक मेंअच्छी तेजी देखी गई है। इसलिए, मौजूदा समय मेंमुनाफावसूली की संभावना सेइंकार नहीं किया जा सकता है।
Discussion about this post