2024 की शेयर मार्केट जहा कुछ कंपनियों को मुनाफे दिए जा रही है, तो वही कुछ का दिवाला भी निकलता जा रहा है, जिसमे से फिलहाल Yes Bank की हालत काफी खस्ता होती जा रहीं है, क्योंकि विदेशी ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स में येस बैंक को तगड़ा झटका दिया है ब्रोकरेज ने गोल्डमैन ने इस प्राइवेट बैंक पर अपनी रेटिंग घटाकर ‘sell’ कर दी है और टारगेट 16 रुपए करने के साथ येस बैंक के शेयरों को बेचने की सिफारिश की है।
मार्किट में ऐसा रहा है Yes Bank का परफॉर्मेंस
पिछ्ले कुछ महीनो में Yes Bank के शेयरों में एकतरफा रैली देखने को मिली है। देश के चर्चित बैंको में से एक येस बैंक ने लगभग तीन महीने में इन्वेस्टर्स का पैसा लगभग डबल का दिया था क्योंकि इस महीने करीबन 9 फरवरी को 32.84 रुपए तक गया था जबकि तीन महीने पहले ये शेयर 17 रुपए का था।
ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स की रेटिंग का Yes Bank को लगा तगड़ा झटका
शुक्रवार को एक ओर जहां येस बैंक के शेयर करी अपडेट फीस दी की गिरावट के साथ 26.70 रुपए पर धीमा कारोबार कर रहा था की इसी बीच बैंक को तगड़ा झटका देते हुए विदेशी ब्रोकरेज गोल्ड मैन सैक्स ने येस बैंक को तगड़ा झटका दिया और येस बैंक के शेरों को बेचने की सिफारिश की गोल्डमैन सच में इस प्राइवेट बैंक पर अपनी रेटिंग घटकर ‘sell’ कर दी और टारगेट 16 रुपए का कर दिया। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ये गाज एक लौती yes Bank पर नही बल्कि SBI और ICICI Bank पर भी गिरी जिसकी रेटिंग ‘buy’ से घटाकर ‘Neutral’ कर दी गई है।
HDFC Bank पर जमकर मेहरबान ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स
हालांकि एचडीएफसी बैंक पर ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स फर्म ने अपनी ‘buy’ बरकार रखी है। इस फर्म ने HDFC Bank के शेयरों का टारगेट प्राइस 1,915 रुपए किया है। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, इंडसइंड बैंक और बंधन बैंक पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखा है।










Discussion about this post