गेमिंग इंडस्ट्री के भविष्य का हाल जानने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय गेमिंग सेक्टर को ऊंचाई के शिखर पर पहुंचाने वाले कुछ खास और चुनिंदा गेमर्स से मुलाकात की, इस मुलाकात में पीएम मोदी ने गेमर्स से ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, उसकी चुनौतियों समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा की। जिसका वीडियो जल्द ही YouTube पर भी रिलीज़ किया जाएगा। वैसे आपको बता दे की मोदी जी जिन चुनिंदा सात गेमर्स से मुलाकात की है, उनके सोशल मीडिया पर ढेरो फॉलोअर्स पहले से ही थे, हालांकि पीएम मोदी के साथ मुलाकात और चर्चा करने के बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की रीच पर एक तगड़ा उछाल भी आया है।
आइए जानते है उन सात भाग्यशाली गेमर्स के बारे में जिनसे पीएम मोदी ने मुलाकात की-
मिथिलेश पाटणकर
मिथिलेश सोशल मीडिया पर mythpat नाम से हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 34 लाख है। वो इस प्लेटफॉर्म पर 371 लोगों को फॉलो करते हैं। उन्होंने अब तक 324 पोस्ट शेयर किए हैं। YouTube पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 1.46 करोड़ है। इसके अलावा वो Intel Gaming ब्रांड एंबेसडर हैं।
पायल धारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले गेमर्स में पायल एक मात्र महिला हैं। उन्होंने इस बात पर आभार प्रकट करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर पायर धारे के फॉलोअर्स की संख्या 31 लाख है। वहीं YouTube पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 36.9 लाख है।
अनिमेश अग्रवाल
अनिमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘हमने PM नरेंद्र मोदी से ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के बारे में चर्चा की है। उनका विजन इस इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदलकर रख देगा। जल्द ही इसका एक डिटेल वीडियो सामने आएगा।’ बता दें कि अनिमेश 8bit_thug के नाम से सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। YouTube पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10.5 लाख है। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 83.7 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्हें कई नामचीन यूट्यूबर्स भी फॉलो करते हैं।
अंशु बिष्ट
अंशु ने भी इंस्टाग्राम पर PM मोदी से मुलाकात के बाद पोस्ट किया है। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 17 लाख है। उन्होंने सिर्फ 299 पोस्ट किए हैं। वहीं YouTube पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 38.1 लाख है।
नमन माथुर
नमन माथुर ने भी PM से मुलाकात के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 53 लाख है। वहीं YouTube पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 70 लाख है। इंस्टाग्राम पर अब तक उन्होंने 940 पोस्ट किए हैं। इस प्लेटफॉर्म पर नमन 1002 लोगों को फॉलो करते हैं।
तीर्थ मेहता
इस लिस्ट में आखिरी नाम तीर्थ मेहता का है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स और गेम डेवलपमेंट के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करना बहुत ही उत्साह वाला क्षण रहा है।
गणेश गंगाधर
गणेश ने भी सोशल मीडिया पर PM मोदी से मुलाकात के बाद पोस्ट किया है। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 57.5 हजार है। वहीं YouTube पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 158 हजार है।
इन सभी लोगो से मिलकर पीएम मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री में आने वाली चुनौतियों, गेमिंग-गैंबलिंग में अंतर जैसे विषयों पर चर्चा की। इस मुलाकात का एक टीजर भी रिलीज़ किया गया है। 13 अप्रैल को पीएम मोदी और इन गेमर्स की बीच हुई बातचीत का पूरा वीडियो भी रिलीज़ किया जाएगा।
Discussion about this post