वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लेजेंड का दर्जा रखती हैं. अपने समय में सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वालीं जीनत, आजकल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और उनके पोस्ट आज के समय के हिसाब से भी फैन्स को बहुत रिलेटेबल लगते हैं.
जीनत ने अब इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए एक रिलेशनशिप एडवाइस शेयर की है…. जीनत ने अपने पालतू जानवर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और उसी में उन्होंने इस एडवाइस का जिक्र किया…. जीनत ने बताया कि एक फैन ने उनसे रिलेशनशिप एडवाइस मांगी थी…. जीनत ने ये भी बताया कि ये जो सलाह वो फैन्स को दे रही हैं… अपने बेटों को भी वो यही रिलेशनशिप एडवाइस देती हैं… तो जानते हैं जीनत अमान की वो सलाह क्या है..
इंस्टाग्राम पर जीनत ने अपनी पेट डॉग लिली के साथ तस्वीर शेयर की. पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘दो तीर एक पोस्ट! पहले तो पॉपुलर डिमांड पर, ये रही मेरी शैतान लिली, इस दोपहर गार्डन में मौज लेते हुए. लिली एक देसी डॉग है जिसे बॉम्बे की सड़क से रेस्क्यू किया गया है. वो मेरी परछाईं जैसी है और इसी की वजह से मैं पेट रेस्क्यू और अडॉप्शन की सलाह देती हूं.’
फैन्स के साथ रिलेशनशिप की सलाह शेयर करते हुए जीनत ने आगे लिखा, ‘आप में से एक ने मेरी पिछली पोस्ट के कमेन्ट सेक्शन में रिलेशनशिप एडवाइस के बारे में पूछा था. एक पर्सनल ओपिनियन बताती हूं, जो मैंने पहले शेयर नहीं किया है- अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो मेरी जोरदार सलाह है कि शादी से पहले आप साथ रहकर जरूर देखिए!’… जीनत ने आगे लिखा, ‘यही सलाह मैंने अपने दोनों बेटों को भी दी है, जो या तो लिव-इन रिलेशनशिप में रहे हैं या रह रहे हैं. मुझे ये लॉजिकल लगता है कि जब दो लोग अपने बीच में अपने परिवारों और सरकार को लेकर आएं, उससे पहले वो अपने रिलेशनशिप का अल्टीमेट टेस्ट कर लें.’
जीनत ने कहा कि दिन में कुछ घंटे अपना बेस्ट वर्जन किसी के सामने रखना आसान है. मगर बाथरूम शेयर करना, बुरा मूड हैंडल करना, हर रात डिनर के लिए एक ही चीज पर सहमत होना; ऐसे लाखों छोटे-छोटे कनफ्लिक्ट शादी में खड़े होते हैं. कपल्स को ये चेक कर लेना चाहिए कि वो इन सारे तूफानों से उबर सकते हैं या नहीं…जीनत ने अपनी पोस्ट खत्म करते हुए लिखा, ‘मैं जानती हूं कि इंडियन सोसाइटी ‘लिव-इन पाप है’ को लेकर थोड़ी सख्त है. लेकिन सोसाइटी तो बहुत सारी चीजों को लेकर सख्त ही रहती है!’
जीनत 70 और 80 के दशक में सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक थीं. उन्होंने ‘सत्यम शिवम् सुंदरम’, ‘डॉन’ और ‘कुर्बानी’ जैसी तमाम हिट्स में काम किया है.
Discussion about this post