टेक कंपनी वनप्लस ने वनप्लस नॉर्ड CE4 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ₹24,999 की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है… इस फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी, 50MP मेन कैमरा और परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है… कंपनी ने स्मार्टफोन में एक्वाटच डिस्प्ले दिया है… इससे स्मार्टफोन का स्क्रीन पानी से गिला होने पर भी टच रेस्पॉन्स करेगा.. वनप्लस ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज बैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले ऑप्शन की कीमत ₹24,999 और 8GB RAM + 256GB की प्राइस ₹26,999 है..कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड CE4 स्मार्टफोन के साथ ‘वनप्लस नॉर्ड बड्स 2r’ फ्री दे रही है। कंपनी इसे दोनों स्टोरेज ऑप्शन वाले स्मार्टफोन के साथ दे रही है। यह तीन कलर में अवेलेबल हैं। बायर्स इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर 4 मार्च से खरीद सकेंगें..
Discussion about this post