लम्बे इंतज़ार और सस्पेंस के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपनी बहुचर्चित सीटों से उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गाँधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे और वही अमेठी की लोकसभा सीट से कांग्रेस के के एल शर्मा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस का यह फैसला अपने आप में एक ऐतिहासिक फैसला है क्यूंकि पिछले दो दशक में ऐसा पहली बार होगा जब कांग्रेस ने अमेठी लोकसभा सीट से गाँधी परिवार के बाहर के किसी व्यक्ति को उम्मीदवार चुना है। कांग्रेस के सबसे महत्त्वपूर्ण लोकसभा सीटों में से एक अमेठी सीट से पार्टी ने के एल शर्मा को खड़ा किया है। इसका एलान पार्टी ने शुक्रवार को किया। राहुल गाँधी 2004 से ही इस बहुचर्चित लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते आ रहें हैं और साल 2004 के बाद से ये पहला ऐसा पहला मौका होगा जब राहुल गाँधी अमेठी की सीट से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनसे पहले उनकी माँ सोनिया गाँधी और उनके पिता राजीव गाँधी ने भी अमेठी से चुनाव लड़ा है।
वहीं इस लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें की के एल शर्मा कांग्रेस पार्टी से काफी वक़्त से जुड़े हुए हैं और उनकी गिनती कांग्रेस के वफादार नेताओं में होती है। के ल शर्मा मूलतः लुधियाना पंजाब से हैं और वह कांग्रेस पार्टी से 1981 से जुड़े हुए हैं और उन्होंने राजीव गाँधी के साथ काम करना शुरू किया था। आपको यह भी बता दें की अमेठी सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवे फेज में 20 मई को चुनाव होना है।
Discussion about this post