आम आदमी की सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम आवास पर मारपीट मामला अब तूल पकड़ रहा है… इस मामले में स्वाति मालीवाल से पुलिस ने गहरी पूछताछ की है… अब खबर आ रही है कि,.. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी…
स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में पुलिस ने चार घंटों तक मालीवाल से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया… इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अब खबर है कि पुलिस केजरीवाल के घर पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी…. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, केजरीवाल के यहां जिस कंपनी के सीसीटीवी लगे हैं उन्हें चिट्ठी लिखकर फुटेज लिया जाएगा. इस घटनाक्रम से जुड़े तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालकर सबूत जुटाने का काम किया जाएगा.
तो स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस बहुत गंभीरता से जांच कर रही है… दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जब कोई एफआईआर होती है, तो जांच हर तरह से होती है. इस घटना में शामिल हर शख्स की भूमिका की जांच होगी…. इससे पहले गुरुवार रात को मालीवाल का करीब तीन घंटे मेडिकल टेस्ट हुआ, जिसमे उनका एक्सरे और सिटी स्कैन किया गया… एमएलसी में मालीवाल के चेहरे पर अंदरूनी चोट आई हैं.
बता दें कि केजरीवाल के घर के बाहर ही 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं… इन सबकी भी जांच की जाएगी. घटना वाले दिन 13 मई को स्वाति मालीवाल कितने बजे CM हाउस पहुंची. उन्हें सीएम हाउस के गेट पर कौन-कौन मिला. उन सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे…. जानकारी के मुताबिक, स्वाति मालीवाल टैक्सी से सीएम हाउस पहुंची थी. पुलिस उस टैक्सी ड्राइवर का बयान भी दर्ज करेगी./…. मालीवाल को केजरीवाल के घर कौन कौन मिला, उन सबके बयान दर्ज किए जाएंगे. इसके अलावा बिभव कहां हो सकता है… इसका भी पता किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बिभव अमृतसर में है…. पुलिस की तकरीबन 10 टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है, जिसमे चार टीम बिभव की लोकेशन का पता लगा रही है….
वहीं… स्वाति मालीवाल के समर्थन में दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा ने केजरीवाल के आवास के बाहर चूड़ियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया …. इस बीच बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसी भी औरत के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. इसे लेकर जीरो टॉलरेंस होना चाहिए.
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने ये आरोप केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगाए हैं. .. तो फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है… जिसके बाद ही मामला का पूरा खुलासा हो पाएगा..
Discussion about this post