इन दिनों संजय लीला भंसाली अपने मशहूर प्रोजेक्ट ‘हीरामंडी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस वेब सीरीज के प्रोमो सीन्स की बहुत ही तारीफ़ हो रही है। इस वेब सीरीज के भव्य सेट की भी काफी तारीफ़ हो रही है। शो के प्रोमो में हम आलिशान और बहुत ही भव्य सेट देख सकते हैं। आपको बताता दें की इसी बीच इस शो का नया गाना रिलीज़ हुआ है। गाने का नाम है ‘आज़ादी। आपको बता दें की यह गाना देश की आज़ादी के लिए अपनी जान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के लिए समर्पित है। यह गाना कोई रीमेक नहीं है और पूरी तरह से एक ओरिजिनल क्रिएशन है। इस गाने को अर्चना गोरे, प्रगति जोशी, आरोही, अदिति पॉल, तरन्नुम और अदिति प्रभुदेसाई ने अपनी आवाज दी है और इस गाने में ढोल और पखावज जैसे यंत्रो का इस्तेमाल किया गया है।
संजय लीला भंसाली ने इस गाने को बेहद ही शानदार ढंग से प्रस्तुत किया है। शानदार सेट, बेहतरीन म्यूजिक और ग्रैंड स्केल पर बना यह गाना बहुत ही दमदार है। इससे पहले ‘हीरामंडी’ के दो और गानें ‘सकल बन ‘ और ‘तिलस्मी बाहें ‘ रिलीज़ हुए थे जिनको फैंस ने भरपूर प्यार दिया। आपको बताते चलें की संजय लीला भंसाली की यह बहुचर्चित वेब सीरीज १ मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसकी अनाउंसमेंट खुद नेटफ्लिक्स ने ही की है। इस मेगा बजट वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति रओ हैदरी, संजीदा शेख़ समेत कई नामी और टैलेंटेड कलाकार हैं। फैंस को इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार है।
Discussion about this post