टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान BCCI ने 30 अप्रैल को किया… लेकिन टीम के सेलेक्शन प्रोसेस पर भी सवाल उठ रहे हैं.
anchor- कई स्पेशलिस्ट और फैन्स कह रहे हैं कि हार्दिक पंड्या जिस तरह से अब तक इस आईपीएल में खेले हैं, उस आधार पर वो कहीं से भी टीम में जगह डिजर्व नहीं करते हैं…. वहीं रवि बिश्नोई और रिंकू सिंह क्यों बाहर किए गए, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं….फैंस को इस बात से तकलीफ है कि जब हार्दिक पंड्या इन हैं तो रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई जैसे दिग्गजों को आउट क्यों किया गया है…
भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुद ही ऐसा कहा गया था कि आईपीएल का प्रदर्शन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में चयन का पैमाना बनेगा…. लेकिन हार्दिक पूरे आईपीएल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जूझते हुए नजर आए हैं…. ऐसे में वह ‘सेलेक्शन क्राइटेरिया’ में कैसे आ गए… यह लाख टके का सवाल बन गया है…. और आईसीसी टी-20 रैकिंग में टॉप 10 में शुमार रवि बिश्नोई बाहर हैं… रिजर्व में भी नहीं है…. रिंकू सिंह रिजर्व में शामिल किए गए हैं….
पहले बात करते हैं टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान बने हार्दिक पंड्या की…. हार्दिक ने वर्ल्ड कप 2023 में हुई इंजरी के बाद आईपीएल 2024 में वापसी की, उनको रोहित शर्मा की जगह मुंबई की कप्तानी दी गई… लेकिन उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की मिट्टी पलीद हो चुकी है…. मुंबई प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है, मुंबई ने आईपीएल के 10 मुकाबलों में से महज 3 जीते हैं…यानी ये बात साफ है कि हार्दिक ऐसी टीम की कप्तानी भी नहीं कर पाए…. हार्दिक ने आईपीएल के 10 मुकाबलों में 150.38 के एवरेज और 21.89 के स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए हैं… उन्होंने इस आईपीएल में कोई भी ऐसी पारी नहीं खेली है, जिसे याद रखा जाए.अब बात कर लेते हैं ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी की, यहां तो उनकी हालत और खराब दिख रही है. आईपीएल के 10 मैचों में उन्होंने 42.17 के एवरेज और 11 के महंगे इकोनॉमी रेट से महज 6 विकेट लिए हैं
Discussion about this post