बात हैदराबाद की… हैदराबाद की लड़ाई को इस बार मामूली मत समझिए…. वैसे तो एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी यहां 4 बार से लोकसभ चुनाव जीतते आ रहे हैं… लेकिन भाजपा प्रत्याशी माधवी लता ने ओवैसी परिवार की लगातार चार दशकों से ज्यादा की निष्कंटक निजामी को चुनौती दे रखी है…
हैदराबाद लोकसभा की गलियों में इस बार हर बार के चुनाव से कुछ अलग शोर सुनाई दे रहा है… यहां 13 मई को चौथे चरण के दौरान मतदान होगा। मौजूदा सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी शहर की गलियों में घूम-घूम कर लोगों के पास पहुंच रहे हैं… वहीं हैदराबाद के गौलीपुरा की गलियों में भगवा झंडे लहरा रहे हैं… जहां बीजेपी प्रत्याशी के. माधवी लता ओवैसी को इस चुनाव में कड़ी टक्कर दे रही हैं.. हां कांग्रेस के मोहम्मद समीर वलीउल्लाह भी हैं….जो कांग्रेस से ताल ठोक रहे हैं…
“हैदराबाद के अमन को मज़बूत करिए, ये आपके बुज़ुर्गों की कुर्बानियों का नतीजा है…. एक एक वोट का इस्तेमाल करिए।” असदुद्दीन ओवैसी घर-घर जाकर लोगों को सामने यह बात दोहराते सुने जा सकते हैं…. सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर केवल एक समुदाय के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए माधवी लता कहती हैं… कि असदुद्दीन ओवैसी को जनता ने कई मौके दिए हैं… इस बार बदलाव की बारी है।
हैदराबाद लोकसभा सीट पर असदुद्दीन ओवैसी के परिवार का लगभग पूरा कब्ज़ा रहा है.. 1984 से एआईएमआईएम ने यह सीट जीती है… उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी पहली बार यहां से सांसद बने थे… वो पांच बार यहां से सांसद रहे…. 2004 में ओवैसी यहां के सांसद बने और तब से लगातार वही सांसद हैं….
Discussion about this post