आमिर खान और सोनाली बेंद्रे की फिल्म ‘सरफरोश’ को रिलीज हुए 25 साल बीत गए। इस मौके पर फिल्म की फिर से स्क्रीनिंग रखी गई जहां तमाम फिल्मी सिलेब्रिटीज शामिल हुए। इस इवेंट में आमिर खान ने ‘सरफरोश 2’ को लेकर जो कुछ कहा, फैन्स की उत्सुकता बढ़ गई है।
बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट फैन्स के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. फिल्म ‘सरफरोश’ को रिलीज हुए 25 साल पूरा हुए हैं. इस मौके को सेलिब्रेट करते हुए फिल्म की प्रीमियर नाइट रखी गई थी. इसमें आमिर खान समेत सभी एक्टर्स आए. मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान आमिर ने ‘सरफरोश 2’ की घोषणा की. आमिर खान जल्द ही ‘सरफरोश’ का पार्ट 2 बनाने वाले हैं.
बता दें कि आमिर खान और ‘सरफरोश’ की टीम ने फिल्म की रिलीज के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया. यह एक बड़ी पार्टी थी, जिसमें सभी काफी एक्साइटेड और मस्ती के मूड में नजर आए. रेडियो नशा द्वारा आयोजित ‘सरफरोश’ की स्क्रीनिंग में टीम के सदस्य और मनोरंजन जगत की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. यह एक स्टार-स्टडेड इवेंट था. आमिर खान ने इस इवेंट के दौरान ‘सरफरोश 2’ के बारे में एक खास घोषणा की, जिसने इसे और भी यादगार बना दिया.
‘सरफरोश’ की खास स्क्रीनिंग पीवीआर जुहू, मुंबई में हुई. इस इवेंट ने फैन्स और टीम के सदस्यों को पुरानी यादों में डुबो दिया. आमिर खान ने भी मीडिया के साथ बातचीत की, जहां उन्होंने ‘सरफरोश 2’ के बारे में एक बड़ी घोषणा की. ‘सरफरोश 2’ के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा, “मैं एक बात के बारे में कमिटेड हूं कि हम निश्चित रूप से सही स्क्रिप्ट और सही तरह की फिल्म के साथ आने के लिए अब इसे गंभीरता से लेंगे. इसलिए जॉन आपको यहां काम करना होगा.” इसके अलावा, उन्होंने कहा ‘सरफरोश 2’ बननी चाहिए, मुझे भी ऐसा लगता है
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था. जो फ्लॉप रही थी. बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसमें आमिर और करीना कपूर खान की जोड़ी बनी थी. हाल ही में आमिर खान, कपिल के शो में नजर आए. यहां उन्होंने अपनी काफी पर्सनल चीजों को लेकर बात की थी. बताया था कि वो एक अच्छी स्क्रीप्ट की तलाश में हैं. जल्द ही फिल्म बनाएंगे. वैसे आमिर अभी ‘लाहौर 1947’ और ‘सितारे जमीन पर’ पर काम कर रहे हैं.
Discussion about this post