सर्किट के नाम से मशहूर अरशद वारसी इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म जॉली एलएलबी-3 को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं… जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में वो अक्षय के साथ फिर से धमाल मचाने वाले हैं…
खबर मिल रही है कि… अरशद और अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 3 में एक साथ नजर आने वाले हैं.. और अब इस फिल्म का दर्शकों को भी इंतजार है… वहीं उनकी इस फिल्म के साथ मुन्ना भाई 3 को लेकर भी जोरों-शोरों के साथ चर्चा हो रही है. एक तरफ जहां दर्शक बड़े पर्दे पर मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी के लौटने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, कम लोग ये बात जानते हैं कि अरशद के किरदार के लिए पहले सर्किट नहीं बल्कि दूसरा नाम चुना गया था….
अरशद वारसी ने सर्किट बनकर लोगों का खूब मनोरंजन किया है…. उनके किरदार को लोगों का खूब प्यार भी मिला है…. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में उनके किरदार का नाम सर्किट नहीं होने वाला था…. अरशद ने ये भी बताया कि उन्होंने फिल्म में कई सारे बदलाव करवाए थे. एक इंटरव्यू के दौरान, अरशद वारसी ने फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस को लेकर बात की….
अरशद ने बताया कि इस फिल्म में उनके किरदार का नाम सर्किट नहीं बल्कि प्लानिंग के हिसाब से खुजली रखा गया था…. उसके कपड़े और उसकी हरकतें बहुत अलग थीं…. उसका नाम सुनते ही आपको लगेगा कि ये सिर्फ खुजाता रहेगा…. उससे ज्यादा क्या ही करेगा?… अगर ऐसा होता तो पूरा पैकेज बर्बाद हो जाता, जिसके चलते उन्होंने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से किरदार का नाम बदलने को कहा…
एक इंटरव्यू में अरशद ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म में कई सीन्स में सुधार करवाए…. एक्टर की मानें तो, पहली मुन्ना भाई में उन्होंने कई सारे सुधार किए थे…. उन्होंने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को थैंक्स भी कहा, जो उन्होंने उन्हें बदलाव करने दिए… डायरेक्टर ने उन्हें चाकू का इस्तेमाल करने की परमिश भी दी…. अरशद के सुझाव पर सर्किट को सिर्फ काले कपड़े ही पहनाए गए…. जो उनके किरदार को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला था… इतना ही नहीं अरशद ने फिल्म के कई सारे डायलॉग्स भी खुद ही अपने हिसाब से बोले…
Discussion about this post