आगरा में जूता कारोबारियों पर 80 घंटे तक चली आयकर छापेमारी में 57 करोड़ रुपये बरामद हुए। इनसे 11,400 गड्डियां मिलीं और नोट गिनने में 18 घंटे लगे। लगभग 4000 व्यापारी इस छापे से प्रभावित हुए हैं। कारोबारियों का हवाला कनेक्शन भी सामने आया है और उन्होंने रियल एस्टेट में भी निवेश किया है।
आगरा के तीन जूता कारोबारियों – बीके शूज, मंशु फुटवियर और हरमिलाप ट्रेडर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग ने 80 घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान 57 करोड़ रुपये के नोट मिले। 500-500 के नोटों की 11,400 गड्डियों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा किया गया। एक कारोबारी का हवाला कनेक्शन पाया गया और रियल एस्टेट में बड़े निवेश की जानकारी भी मिली।
शनिवार को आयकर विभाग ने आगरा, कानपुर और लखनऊ में 14 जगह छापा मारा। इसमें 84 से अधिक आयकर अधिकारी शामिल थे। हरमिलाप ट्रेडर्स के घर से 53 करोड़ रुपये और बाकी दोनों कारोबारियों से 4 करोड़ रुपये मिले। 80 घंटे की कार्रवाई में 40 करोड़ रुपये की भुगतान पर्चियां भी मिलीं, जिनसे 4000 व्यापारी जुड़े हुए हैं। पहले तीन दिनों में नकदी मिली, जबकि चौथे दिन हवाला और रियल एस्टेट के कागजातों की जांच हुई। एक कारोबारी ने हवाला के जरिये कई शहरों से लेन-देन किया था, जिसका ब्योरा दस्तावेज और मोबाइल से मिला।
Discussion about this post