एक रिपोर्ट के अनुसार नेस्ले कंपनी अपने बेबी फूड्स में चीनी मिला कर भारत में बेच रही हैं और इसके बाद यह कंपनी भारत सरकार के जांच के घेरे में आ चुकी है। MoHFW के सीनियर ऑफिसर्स जल्द ही इस मामले की जांच करेंगे , ऐसा एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने जानकारी दी।
नेस्ले के करीब 100 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स को Public Eye और IBFAN के द्वारा जांच के लिए भेजा गया था और जांच में ये सामने आया है की नेस्ले के बेबी फूड्स जैसे सेरलेक और अन्य में प्रति चम्मच करीब 4 ग्राम शुगर मिली होती है ।
नेस्ले सेरलेक भारत में सबसे पसंदीदा सेरलेक ब्रांड
एक रिपोर्ट के अनुसार नेस्ले कंपनी एशिया के देशो में अधिक मात्रा में शुगर मिला रही है और अमेरिका और यूरोप जैसे देशो में थोड़ा कम मात्रा में। आपको बताते चले की सेरलेक टॉप बेबी फ़ूड ब्रांड है और 2022 में 1 अरब डॉलर से भी ज्यादा की बिक्री हुई थी। भारत और ब्राज़ील में इनका बहुत डिमांड है इस बिक्री का करीब 40 प्रतिशत जो हिस्सा है वो भारत और ब्राज़ील से ही आता है। अब इस खुलासे के बाद नेस्ले कंपनी भारत सरकार के निशाने पर आ चुकी है।
वही नेस्ले का कहना है की उसने 5 सालो में अपने बेबी फूड्स में करीब 30 प्रतिशत तक addtional शुगर्स को कम कर दिया है
और हम अपने फूड्स के साथ कोई comprise नहीं करते हैं। हम अपने फूड्स की Quality और Taste का ख़याल रखते है और अपने फूड्स को बेहतर करने का प्रयास करते हैं।
Discussion about this post