आईपीएल में आज कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स का मैच होना है। इस मैच को लेकर फैंस में बहुत ही उत्सुकता है। आपको बता दें की कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं और कोलकाता नाईट राइडर्स उनके कप्तानी में बहुत ही शानदार परफॉरमेंस कर रही है। इस आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 मैच जीते हैं और इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर विराजमान है।
वही पंजाब किंग्स का प्रदर्शन इस आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा है। पंजाब किंग्स ने अभी तक सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं और बाकी सारे मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स के वर्त्तमान कप्तान सैम करन हैं। शिखर धवन के गैरमौजूदगी में टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है। पंजाब किंग्स 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वे स्थान पर है। वही आपको बता दें की पंजाब टीम के कप्तान चोट की वजह से इस मैच का भी हिस्सा नहीं हो पाएंगे। कोलकाता के बल्लेबाजों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम ने इस टूर्नामेंट में 4 बार से ज्यादा 200 स्कोर का आकड़ा पार किया है। वही टीम पंजाब के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल है क्यूंकि टीम ने 8 में 6 मैच गवाएं हैं और सिर्फ 2 मैच ही जीत पायी है।
Discussion about this post