बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इस जनरेशन के सफल अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है। दर्शक उनको पसंद करते हैं। खासकर दर्शकों को उनकी कॉमिक टाइमिंग बेहद ही पसंद है। कार्तिक आर्यन आज कल अपनी बहुचर्चित फिल्म भूल भुलैया 3 को चर्चा में हैं। यह फिल्म साल 2022 में आई भूल भुलैया 2 की सीक्वल है। कार्तिक इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। भूल भुलैया 3 की शूटिंग ज़ोरो से चल रही है। कार्तिक ने फिल्म के सेट्स से कई तस्वीरें शेयर की हैं। कार्तिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के सेट्स से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में उन्होंने अपने चेहरे पर इमोजी लगाया है और वो पीले रंग के कुर्ते में नज़र आ रहें हैं। उन्होंने दूसरे फोटो में एक कॉफ़ी मग की फोटो डाली है और कैप्शन में लिखा है- कॉफ़ी भी खत्म। यह फोटो रात साढ़े तीन बजे की है। वहीं तीसरे फोटो में उन्होंने अपनी फोटो डाली है और बताया की 18 घंटे की शूटिंग फाइनली खत्म हुई।
दिवाली पर होगी रिलीज़
इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक भूल भुलैया 3 इस साल दिवाली पर रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैंस में उत्साह बना हुआ है। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज़्मी कर रहें हैं। फिल्म के पिछले दोनों पार्ट सुपरहिट रहें हैं और दर्शकों के दिलों में घर बनाया है। भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी दिखाई देंगी। विद्या एक बार फिर मंजुलिका के रोल को निभाती हुई नज़र आएँगी। एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया की यह रोल पिछले रोल से अलग होगा। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बेक़रार हैं और इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहें हैं।
Discussion about this post