TVF के पॉपुलर शो का नया सीजन जल्द ही आने वाला है। कोटा फैक्ट्री सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर आएगा। पिछले महीने ही नेटफ्लिक्स ने कोटा फैक्ट्री सीजन ३ का फर्स्ट लुक जारी किया था। आपको बता दें की इस लोकप्रिय शो का पहला सीजन साल 2019 में tvf प्ले और यूट्यूब पर आया था। यह शो उस टाइम काफी पॉपुलर हुआ था और लोगों में इसका काफी क्रेज देखने को मिला था । इसी कारण से नेटफ्लिक्स ने कोटा फैक्ट्री के सीजन 2 के राइट्स खरीद लिए और कोटा फैक्ट्री सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ था। इस शो का शो सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर साल 2021 में आया था और अपने पहले सीजन की ही तरह इसका सीजन 2 भी काफी हिट रहा। दर्शकों में इस शो की लोकप्रियता को देखते हुई इस पॉपुलर शो का सीजन 3 लाया जा रहा है।
आपको बता की इस शो की कहानी JEE एस्पिरेंट्स के इर्द गिर्द घूमती है। इस शो में दिखाया गया हैं की वैभव इटारसी से कोटा जी की तैयारी करने जाता है और फिर वैभव और उसके फ्रेंड्स वहां कई तरह के चैलेंजेज का सामना करते हैं। इस शो को युवाओं ने बेहद ही पसंद किया था। इस शो के कई पात्र काफी फेमस हुए उनमे से एक हैं जीतू भैया जिसका किरदार अभिनेता जीतेन्द्र कुमार ने निभाया है।
कोटा फैक्ट्री सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर कब आएगा इसका अनाउंसमेंट अभी नेट्फ़्किक्स ने नहीं किया है। बताया जा रहा हैं की यह शो आईपीएल 2024 ख़तम होने के बाद ही नेटफ्लिक्स पर आएगा। यह शो साल के सेकंड हाफ में आ सकता है।
Discussion about this post