लोकसभा चुनाव के पले चरण की वोटिंग के दौरान झड़प और हिंसा के मामले सामने आए हैं… बंगाल, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में हिंसा और झड़प के मामले सामने आए हैं…
पश्चिम बंगाल में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होने के बाद से चुनाव आयोग के पास कुल 383 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। कूचबिहार में 172, अलीपुरद्वार में 135 और जलपाईगुड़ी में 76 शिकायतें दर्ज हुई हैं। चुनाव आयोग की ओर से इनमें से 195 शिकायतों का निपटारा किया गया है…तो वहीं मणिपुर में फायरिंग के मामला सामने आया.. और छत्तीसगढ़ में भी मतदान केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर ब्लास्ट का मामला सामने आया..
सबसे पहले बात पश्चिम बंगाल की करेंगे… जहां…जहां तीन प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मतदान के दौरान हिंसा की खबरें सामने आईं…. जानकारी के मुताबिक कूचबिहार के गिरियाकुठी में हालात बिगड़ गए और हिंसा देखी गई.बता दें, मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है… इस बीच अभी तक बीजेपी और टीएमसी ने एक दूसरे के ऊपर हिंसा को लेकर चुनाव आयो ग में कई शिकायतें दर्ज कराई. बीजेपी समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ की गई, जिसको लेकर बीजेपी समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस पर हमले का आरोप लगाया है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने हमले के आरोपों से इनकार कर दिया है.
वहीं जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर में हिंसा की खबर भी सामने आईं… मणिपुर के इनर मणिपुर लोकसभा सीट पर फायरिंग हुई है… बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी हुई है…. इसमें 3 लोग घायल हुए हैं…. वहीं इंफाल पूर्व के थोंगजू के एक बूथ पर EVM में तोड़फोड़ भी की गई है….
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान बीजापुर में सुबह से दो बड़े हादसे हुए हैं… सबसे पहले मतदान केंद्र से 500 मीटर दूरी पर UBGL फटने से 1 जवान घायल हो गया है तो वहीं सर्चिंग के दौरान IED ब्लास्ट में एक CRPF का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है…. दोनों ही जवान CRPF के बताए जा रहे हैं…
तो कहने का मतलब है कि… ज्यादातर जगहों पर वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से हुई… और प.बंगाल, मणिपुर और छत्तसीगढ़ राज्यों में कुछ घटनाएं हुई…
Discussion about this post