हर बार की तरह इस बार भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। ओवैसी की पार्टी बिहार के नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस बीच AIMIM ने इंडी गठबंधन को खुला ऑफर भी दे दिया है। AIMIM ने खुलकर यह भी बता दिया है कि बिहार में किस पार्टी को वह टारगेट करना चाहते हैं।
लोकसभा चुनाव में बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश में ओवैसी की पार्टी ने दो चरण के चुनाव के बाद अपनी रणनीति बदल दी है. AIMIM ने पहले 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन अब यहां 9 सीटों पर लड़ने का ऐलान कर दिया है. पार्टी के सेक्रेटरी आफताब अहमद ने सीटों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. ऐसे में ओवैसी पर कई आरोप लग रहें हैं. माना जा रहा है, ये फैसला चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि किसी दल को फायदा और नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है.
बिहार में मात्र तीन सीटों पर प्रत्याशी उतरने के बाद अब ओवैसी की पार्टी ने नौ सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. पार्टी के जनरल सेक्रेटरी ने सीटों के नाम का भी ऐलान कर दिया है. शिवहर, गोपालगंज, पाटलीपुत्र, महाराजगंज, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, जहानाबाद, काराकाट, बाल्मिकीनगर में अब पार्टी चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरतुल ईमान ने राजद पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया है.
एआईएमआईएम ने सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा की राजद मुस्लिम-यादव समीकरण की बात करती है, लेकिन सिर्फ दो मुसलमानों को राजद ने उम्मीदवार बनाया है. ये दर्शाता है कि ये मुसलमानों के कितने बड़े रहनुमा हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा की हमने राजद के साथ उदारता दिखाते हुए दो सीटों यथा अररिया और कटिहार में अपना उम्मीदावर खड़ा नहीं किया. लेकिन बीजेपी हमारी गर्दन काटना चाहती है और राजद हमें गुलाम बना कर रखना चाहती है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर आगे जरूरत पड़ेगी तो पार्टी वहां भी अपना प्रत्याशी लड़ाएगी.
Discussion about this post