तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन औवेसी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ओवैसी ने अपने शायराना अंदाज में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता ने ठान लिया है कि अबकी बार फिर से “फूल नफरत का औरंगाबाद के चमन में खिलने नहीं देंगे. तीर अदावत का और मशाल की आग अपनी बस्तियों जलने नहीं देंगे.”
असदुद्दीन औवेसी ने औरंगाबाद में एआईएमआईएम प्रत्याशी इम्तियाज जलील के समर्थन में रैली की… ओवैसी ने कहा, “फूल नफरत का हम महाराष्ट्र के चमन में खिलने नहीं देंगे… तीर अदावत का और मशाल की आग का अपनी बस्तियों को जलने नहीं देंगे…. औरंगाबाद के नौजवानों, मां और बहनों ने खाई है कसम दलालों को नेता हम बनने नहीं देंगे.”
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि इम्तियाज जलील एक शख्सियत नहीं एक नाम है. उन्होंने कहा कि आपके हर घर में इम्तियाज जलील है. ओवैसी ने कहा कि हर वो शख्स जो हिंन्दू मुस्लिमों को मजबूत करना चाहता है वो इम्तियाज जलील है. जो दलितों को जुल्म से बचाना चाहता है वो इम्तियाज जलील है. जो मराठाओं को उनका इंसाफ दिलाना चाहता है वो इम्तिया ज जलील है. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में इन सबको लेकर चलने वाले का कोई नाम है वो इम्तियाज जलील है.
ओवैसी ने कहा कि 30 साल के बाद इम्तियाज जलील आए तो ये तमाम एक हो गए. उन्होंने कहा कि 2 शिवसेना, 2 राष्ट्रवादी BJP और आधी कांग्रेस इन सबका एक ही मकसद है, महाराष्ट्र का सब चुनाव एक तरफ मगर औरंगाबाद से इम्तियाज जलील को रोकना है.
ओवैसी ने महाराष्ट्र की रैली में उद्धव ठाकरे और सीएम शिंदे पर जमकर जुबानी हमला किया… अब देखने वाली बात होगी… कि ओवैसी की इन बातों से उनकी बात बनेगी या नहीं…
Discussion about this post