एक्टर साहिल खान हमेशा कंट्रोवर्सी में रहे हैं.. और इस बार साहिल खान को पुलिस ने महादेव बेटिंग एप केस में गिरफ्तार किया है….आइये जानते हैं… साहिल के बारे में…
साहिल खान पर द लॉयन बुक ऐप से जुड़े रहने का आरोप था…. ये ऐप महादेव बेटिंग ऐप का ही हिस्सा है… वे इसके लॉन्च के मौके पर भी थे और इसका प्रमोशन भी कर चुके हैं… इस मामले में उन्हें पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया…. साहिल खान का नाम सुनते ही एक्टर की फिल्में जेहन में कम आती हैं और कंट्रोवर्सी ज्यादा आ जाती है…
साहिल मॉडलिंग से जुड़े थे… ऐसे में वो दौर म्यूजिक वीडियो का था…. ढेर सारे एल्बम निकलते थे…. ऐसा ही एक म्यूजिकल वीडियो स्टीरियो नेशन ने निकाला था…. गाने का नाम था नाचेंगे सारी रात… इस फिल्म के बाद से साहिल को नोटिस किया जाने लगा और उनकी किस्मत ही बदल गई. एन चंद्रा ने स्टाइल फिल्म में साहिल को लीड रोल दे दिया. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी और इसे खूब पसंद किया गया. मगर साहिल खान का फिल्मी करियर कुछ ज्यादा असरदार नहीं रहा. उन्होंने इसके बाद एक्सक्यूज मी, यही है जिंदगी, डबल क्रॉस, अलादीन और रामा द सेवियर जैसी फिल्मों में काम किया. अभी उन्हें फिल्मों से दूरी बनाए हुए 14 साल का वक्त हो गया है.
साहिल खान ने साल 2003 में ईरानी एक्ट्रेस और मॉडल नेगर खान से शादी की थी. लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी थी. 2 साल में ही दोनों का तलाक हो गया और साल 2005 में दोनों अलग हो गए. इसके बाद साहिल खान ने साल 2024 में मिलेना नाम की महिला से शादी की. ये शादी भी खूब चर्चा में रही थी.
साहिल खान का नाम तब चर्चा में आया जब जैकी श्रॉफ की वाइफ आयशा श्रॉफ संग उनके अफेयर की चर्चा हुई… मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. इसके अलावा एक्टर पर एक दफा जिम में सना खान के बॉयफ्रेड इस्माइल खान संग मारपीट का आरोप लगा था. कहा जाता है कि दोनों के बीच किसी बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बेहस हुई थी. अब साहिल खान का नाम पिछले कुछ समय से महादेव बेटिंग ऐप में आ रहा था. उन्हें छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है. अब आगे का एक्शन मुंबई में लिया जाएगा….
साहिल खान का जो भी सोशल मीडिया अकाउंट देख लेगा तो वो समझ जाएगा कि एक्टर काफी लग्जीरियस लाइफ जीते हैं…. स्टाइल फिल्म से करियर शुरू करने वाले साहिल की स्टाइल ही अलग है. वे कई सारे फिटनेस से जुड़े बिजनेस वेंचर्स संग जुड़े हुए हैं. 14 साल से उन्होंने कोई भी फिल्म नहीं की है लेकिन इसके बाद भी एक्टर की नेटवर्थ अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक 170 करोड़ रुपये है. ए लाइफ फिटनेस जिम के नाम से मुंबई में वे जिम चलाते हैं. उनका ये जिम मुंबई में काफी फेमस भी है. अब तो वे एक फ्रेंचाइजी भी चलाते हैं.
Discussion about this post