कपिल शर्मा एक बार फिर अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर चर्चा में हैं। उनका यह शो हर शनिवार को नेटफ्लिक्स पर आता है और फैंस का भरपूर मनोरंजन करता है। इस शो में एक बार फिर कॉमेडी स्टार सुनील ग्रोवर की वापसी हो गई है। सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद कर रहें हैं। इस शो में अर्चना पूरन सिंह भी नज़र आ रहीं हैं। आपको बता दें की नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शो का एक प्रोमो रिलीज़ किया है जिसमें यह reveal हो गया है की इस हफ्ते कपिल के शो पर बॉलीवुड के मशहूर दो भाई आने वाले हैं और वे हैं अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल। नेटफ्लिक्स द्वारा रिलीज़ किये गए प्रोमो में दोनों मस्ती के मूड में नज़र आ रहें हैं।
कपिल उनसे ढेरो सवाल करते नज़र आ रहें हैं। दोनों एक्टर्स को सभी ने ग़दर २ और एनिमल के लिए के लिए बधाई भी दी। सनी और बॉबी ने शो पर कई राज़ भी खोले। वही कपिल ने बॉबी देओल से उनके शो आश्रम पर भी सवाल पूछा और उनसे हसी मज़ाक किया। दूसरी ओर सनी अपने पिता धर्मेंद्र के बारे में बाते करते हुए नज़र आये और उन्होंने धर्मेंद्र जी के बारे में अनोखे किस्से बताये। शो का यह प्रोमो काफी ही मज़ेदार नज़र आ रहा है और फैंस को इस एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार है। कपिल के इस नए शो में उनके साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी नज़र आ रहें हैं। फैंस इन सबकी कॉमिक टाइमिंग को बेहद ही पसंद कर रहें हैं।
Discussion about this post