लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदान हुआ… इस चरण में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर और महाराष्ट्र की 13 सीटों पर मतदान हुआ… वहीं ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों पर भी मतदान किया गया….
सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 का पांचवें चरण में 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ.. जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया… इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू कश्मीर की एक, लद्दाख की एक सीट पर वोटिंग हुई… वहीं कुछ छिटपुट हिंसा की खबरें में यूपी और पश्चिम बंगाल से सामने आई हैं..
पांचवें चरण में कई बड़े दिग्गजों की चुनावी प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य,उमर अब्दुल्ला और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज शामिल हैं। पांचवें चरण के साथ कुल 428 सीटों पर चुनाव संपन्न हुआ…
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच सात सीटों पर मतदान हुआ… वोटिंग के दौरान बनगांव में भाजपा नेताओं पर हमले की घटना सामने आई है… आरोप त्तृणमूल कांग्रेस पर लगा है… उलबेरिया के बगनान इलाके में भी भाजपा कार्यकर्ताओं को मारा-पीटा गया.. बनगांव में भाजपा नेताओं पर हमले की घटना सामने आई है… आरोप टीएमसी पर लगा है। वहीं बैरकपुर के बीजपुर इलाके में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह के खिलाफ गो बैक के नारे लगाए गए। उलबेरिया के बगनान इलाके में भी भाजपा कार्यकर्ताओं को मारा-पीटा गया….
तो ये तो हो गई … बंगाल में छोटी-मोटी घटनाओं की बात… अब ये भी जानते हैं…. किन-किन दिग्गज नेताओं और अभिनेताओं ने वोट डाला… और क्या कुछ कहा…. तो मुंबई में गायक कैलाश खैर ने भी मतदान किया। मतदान करने के बाद गायक कैलाश खैर ने कहा, “मैं बोलना चाहता हूं कि भारत बदल रहा है… राष्ट्रहित में ऐसे ही जुटे रहिए और वोट करते रहिए…
वहीं फिल्म जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने मतदान किया। इस दौरान वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गौरतलब है कि धर्मेंद्र बीजेपी के सांसद रह चुके हैं। वोट की अपील वाले सवाल पर अभिनता धर्मेंद्र ने कहा, “जनता जानती है कि कैसे एक अच्छा भारतीय बनना है और भारत को कैसे आगे ले जाना है। मुझे यकीन है वे एक अच्छे भारतीय हैं.. वहीं… मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने मतदान किया… औऱ मुंबई में अभिनेता राहुल बोस ने लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान किया…. वहीं मतदान करने के बाद अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने कहा, अभी किसी और विषय पर चर्चा नहीं होगी। घर से बाहर आएं और वोट करें….महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वोट डालने के लिए मुंबई के एक पॉलिंग बूथ पर पहुंचे हैं. इस दौरान उनके साथ बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजदू हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला…
रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी की भी बात कर लेते हैं… लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान सोमवार को रायबरेली पहुंचे… रायबरेली पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में प्रार्थना की. इसके बाद उन्होंने रायबरेली के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर जायजा लिया…. बता दें कि राहुल दिल्ली में वोटर हैं… लेकिन वह रायबरेली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं…. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है… बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी अपना वोट डाला. उन्होंने वोटर्स से ज्यादा से ज्यादा अपना मताधिकार प्रयोग करने की अपील की
Discussion about this post