अयोध्या में रामनवमी के मौके पर रामलला का सूर्य की किरणों ने तिलक किया… इस मौके पर रामलला का विशेष श्रृंगार भी किया गया…
रामनवमी का पर्व अयोध्या समेत पूरे देश के लिए खाफी खास है… क्योंकि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली रामनवमी है… कई सालों बाद ये अद्भुत मौका आया है…. इस दौरान रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की गई….
500 साल बाद अयोध्या वासियों और देश के लिए ये इस खास अवसर आया है. इसे और आलौकिक बनाने के लिए श्री राम जन्मभूमी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्री राम के सूर्याभिषेक का खास आयोजन किया है. इस सूर्याभिषेक में प्रभू के माथे पर सूर्ण की किरण से तिलक किया गया…. रामनवमी के मौके पर अयोध्या में आज दोपहर 12 बजे भगवान राम का राज्याभिषेक किया गया…. इस खास पर्व पर सुबह साढ़े तीन बजे ही रामलला के दर्शन शुरू हो गए थे…
अध्यात्म और विज्ञान के संगम का ये दृश्य हमें आज देखने को मिला. 500 साल बाद अभिजीत मुहूर्त में रामलला के विग्रह का सूर्याभिषेक किया गया…. इस वजह से राम मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे… इस अद्भुत नजारे के कई ट्राइल भी किए गए थे. मंगलवार को भी इसका ट्राइल किया गया… इस सूर्याभिषेक के दौरान तकरीबन 4 से 6 मिनट तक रामलला की मूर्ति के मस्तक पर सूर्य तिलक किया गया. सूर्य की रोशनी रामलला पर इस तरह पड़ीं, मानो भगवान राम को सूर्य तिलक लगाया हो. इस दृश्य ने हर किसी का मन मोह लिया.
जो लोग अयोध्या में राम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.. जानते हैं… उनके लिए क्या-क्या व्यवस्था हो रही है.. दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद में धनिया की पंजीरी मिल रही है…. ये प्रसाद उन्हें वापसी पर दिया जा रहा है. इसके अलावा 15 लाख पैकेट विशेष प्रसाद भी वितरित किया जाएगा…. धूप से पैर न जलें, इसके लिए मैट बिछाई जा रही है. दर्शन मार्ग पर पीने के पानी और टायलेट का भरपूर इंतजाम किया गया है. पूरे रामलला मंदिर परिसर को गुलाबी रंग की एलईडी लाइटों से रोशन किया गया है. यह व्यवस्था 18 अप्रैल तक लागू है.
Discussion about this post