इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने एक ऐसा बयान दे दिया है.. जिससे बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया है…. और जमकर पित्रोदा को घेर रही है….
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का विरासत टैक्स को लेकर दिए गए बयान ने एक नई बहस छेड़ दी है… उन्होंने कहा था कि अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है जो काफी दिलचस्प कानून है…. भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि इस पर चर्चा होनी चाहिए. इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. लेकिन कांग्रेस खुलकर पित्रोदा के बचाव में उतर आई है….
सैम पित्रोदा के बयान के बाद बीजेपी के हंगामे पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे देश में संविधान है. हमारी ऐसी कोई मंशा नहीं है. बीजेपी सिर्फ वोट के लिए ऐसा कर रही है…. सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स पर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने स्पष्टीकरण दिया है…. जयराम रमेश ने कहा कि सैम पित्रोदा दुनियाभर में कई लोगों के मेंटर, दोस्त और गाइड रहे हैं…. इनमें मैं भी शामिल हूं.
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान से सियासी घमासान छिड़ गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब हो गई है. उन्होंने कहा कि अब इनके मेनिफेस्टो बनाने में सैम पि त्रोदा की अहम भूमिका है. अमित शाह ने कहा, ‘जब मोदीजी ने ये मुद्दा उठाया तो पूरी कांग्रेस, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी बैकफुट पर आ गए.मैं मानता हूं कांग्रेस पार्टी अपने घोषणापत्र से इस बात को वापस लेगी.सैम पित्रोदा के बयान को देश की जनता गंभीरता से ले.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इरादे नेक नहीं है. अब उनके खतरनाक इरादे खुलकर सबके सामने आ गए हैं. इसलिए अब वे इंहेरिटेंस टैक्स की बात कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि क्या कि कांग्रेस इस तरह की पॉलिसी लेकर आएगी? क्या कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में ऐसा कहा है? क्या अलग-अलग विचारों और मुद्दों पर चर्चा करने की मंजूरी नहीं है?
इस पूरे विवाद पर सैम पित्रोदा ने कहा कि मैने सामान्य बातचीत में अमेरिका में विरासत टैक्स का उदाहरण के तौर पर जिक्र किया था. क्या मैं तथ्यों पर बात नहीं कर सकता?
बतादें कि सैम ने कहा था कि… अमेरिका में विरासत कर (टैक्स) लगता है। अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है… तो वह केवल 45 फीसदी अपने बच्चों को ट्रांसफर कर सकता है।”उन्होंने आगे कहा,”55 फीसदी सरकार द्वारा हड़प लिया जाता है। यह एक दिलचस्प कानून है। यह कहता है कि आपने अपनी पीढ़ी में संपत्ति बनाई और अब आप जा रहे हैं, आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए- पूरी नहीं, आधी। ये जो निष्पक्ष कानून है मुझे अच्छा लगता है।”
सैम पित्रोदा को बयान के बाद सियातस तेज हो गई.. बीजेपी इस बयान को कांग्रेस की मानसिकता बता रही है.. वहीं कांग्रेस अब बचाव के मोड में उतर आई है…
Discussion about this post